For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Stock Market : शेयर बाजार की सुस्त शुरुआत

|

Stock Market : शेयर बाजार (Stock Market) की बुधवार को शुरुआत मामूली तेजी के साथ हुई। आज सेंसेक्स (Sensex) 23.88 अंक बढ़कर 36468.52 अंक के स्तर पर खुला। वहीं निफ्टी (Nifty) 2.10 अंक बढ़कर 10924.90 अंक के स्तर पर खुला। आज बीएसई में बाजार खुलते वक्त 273 बढ़कर खुले जबकि 114 शेयर (share) गिरावट के साथ खुले, वहीं 36 शेयर (share) के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ। वहीं आज फॉरेक्स मार्केट में डॉलर के रुपया भारी मजबूती के साथ खुला।

 
Stock Market : शेयर बाजार की सुस्त शुरुआत

बीएसई के टॉप गेनर

 

-Yes Bank का शेयर (share) आज करीब 4 रुपये बढ़कर 196.45 पर कारोबार कर रहा है।
-Tata Steel का शेयर (share) करीब 6 रुपये बढ़कर 462.35 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
-Vedanta का शेयर (share) करीब 2 रुपये बढ़कर 193.55 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
-HUL का शेयर (share) करीब 22 रुपये बढ़कर 1,772.15 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
-Maruti Suzuki का शेयर (share) करीब 60 रुपये बढ़कर 7,128.00 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

बीएसई में टॉप लूजर्स
-Kotak Mahindra का शेयर (share) करीब 14 रुपये की गिरावट के साथ 1,277.30 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
-Infosys का शेयर (share) करीब 7 रुपये गिरावट के साथ 737.70 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
-TCS का शेयर (share) करीब 15 रुपये की गिरावट के साथ 1,885.45 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
-HDFC का शेयर (share) करीब 13 रुपये की गिरावट के साथ 1,969.25 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
-IndusInd Bank का शेयर (share) करीब 10 रुपये की गिरावट के साथ 1,491.00 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

रुपये की मजबूत शुरुआत
Forex Market : फाॅरेक्स मार्केट में डॉलर के मुकाबले बुधवार को रुपया भारी मजबूती के साथ खुला। आज डॉलर के मुकाबले रुपया 24 पैसे मजबूत खुलकर 71.1975 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं मंगलवार को रुपया 16 पैसे घटकर 71.44 के स्तर पर बंद हुआ था।

ग्लोबल संकेत कमजोर

शेयर (share) बाजार के लिए आज ग्लोबल संकेत कमजोर नजर आ रहे हैं। एशियाई बाजार में मिलेजुले नजर आ रहे हैं। एसजीएक्स निफ्टी (Nifty) में सुस्ती थी। ग्लोबल ग्रोथ अनुमान में कमी से अमेरिकी बाजार भी कल के कारोबार में फिसले और डाओ 300 अंक टूटकर बंद हुआ। ग्लोबल स्लोडाउन की आशंका से कच्चा तेल भी 2 फीसदी तक फिसल गया है। ब्रेंट का भाव 62 डॉलर के नीचे दिख रहा है।

चीन की ग्रोथ का अनुमान घटने से चिंता बढ़ी
चीन में ग्रोथ घटने और ग्लोबल ग्रोथ आउटलुक से बाजार में चिंता हैं। कल के कारोबार में डाओ जोंस 301 अंक टूटकर बंद हुआ। वहीं, एसएंडपी इंडेक्स 500 में 1.4 फीसदी तो नैस्डैक में करीब 2 फीसदी की गिरावट देखने को मिली। अमेरिका में शटडाउन पर सीनेट में प्रस्ताव इस हफ्ते संभव है।

यह भी पढ़ें :  Aadhaar : गलत इस्तेमाल से डूब सकता है पैसा, ऐसे चेक करें हिस्ट्रीयह भी पढ़ें : Aadhaar : गलत इस्तेमाल से डूब सकता है पैसा, ऐसे चेक करें हिस्ट्री

English summary

stock market live update on 23 january 2019 Opening Price of stock market Stock Market in hindi

stock market live update on 23 january 2019 Opening Price
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X