For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Rajiv bajaj: बजट भाषण सुनना या देखना केवल वक्‍त की बर्बादी

संसद का बजट सत्र 31 जनवरी को शुरु होगा, जो कि 13 फरवरी तक चलेगा। लेकिन इससे पहले बजाज ऑटो के प्रबंध निदेशक राजीव बजाज ने ऐसा बयान ​दिया जो आपको सोचने पर मजबूर करेगा।

|

संसद का बजट सत्र 31 जनवरी को शुरु होगा, जो कि 13 फरवरी तक चलेगा। लेकिन इससे पहले बजाज ऑटो के प्रबंध निदेशक राजीव बजाज ने ऐसा बयान ​दिया जो आपको सोचने पर मजबूर करेगा।

 

हालांकि यह बात की सच हैं देश के बड़े उद्योगपति इस बजट पर पर नजर लगाए हुए हैं। लेकिन बजाज ऑटो के मैनेजिंग डायरेक्टर राजीव बजाज की राय बाकी उद्योगपतियों से अलग है। उन्हें बजट से कोई उम्मीद नहीं है।

उनके मुताबिक बजट देखना वक्त की बर्बादी है। उन्होंने कहा कि बजट में सरकार कोई बड़ी घोषणा करे, इसे लेकर न उन्हें कोई उम्मीद है और न इसकी परवाह।

28 साल से कोई बजट प्रस्तुति नहीं देखी

28 साल से कोई बजट प्रस्तुति नहीं देखी

बजाज ने सोमवार को दावा किया कि उन्होंने पिछले 28 साल सेकोई बजट प्रस्तुति नहीं देखी है। उनका कहना हैं कि वह बजट देखने में चार घंटे बर्बाद करने के बजाय किसी उत्पाद पर काम करना पसंद करेंगे। बजाज ने कहा कि वह आने वाले समय में भी कभी बजट देखना पसंद नहीं करेंगे क्योंकि इसमें कुछ भी अर्थपूर्ण नहीं होता है।

 

टू-व्हीलर को GST कैटेगरी में रखना सही नहीं
 

टू-व्हीलर को GST कैटेगरी में रखना सही नहीं

वहीं उन्‍होंने इस बात की भी जानकारी दी कि अगर बजट में कोई बड़ पॉलिसी चेंज होगा, तो लोग उन्हें व्हाटसऐप और दूसरे माध्यम से जानकारी दे देंगे। इसके लिए बजट देखने के क्या जरूरत है। बता दें कि राजीव बजाज किसी भी मुद्दे पर खुलकर अपनी बात रखते हैं।

वो कह चुके हैं कि टू-व्हीलर को जीएसटी की लग्जरी आइटम की कैटेगरी में रखना सही नहीं है। उन्होंने टू-व्हीलर पर 18 फीसदी की दर से जीएसटी लगाने की वकालत की थी। 

 

150 सीसी बाइक पर इस साल तक सेफ्टी नॉर्म्‍स एबीएस

150 सीसी बाइक पर इस साल तक सेफ्टी नॉर्म्‍स एबीएस

सरकार की तरफ से 150 सीसी बाइके पर इस साल अप्रैल तक सेफ्टी नॉर्म्‍स एबीएस और अगले साल बीएस-6 लागू किये जाने पर कीमत में बढ़ोतरी के सवाल पर कहा कि भारत एक बहुत बड़ा मार्केट हैं इसमें उतार चढ़ाव आते रहते है। जिनका हम समय-समय पर समाधान ढूढ़ते रहते हैं। उन्‍होंने सेफ्टी नॉर्म्‍स से सेल्‍स पर असर को नजरअंदाज किया।

 

English summary

Rajiv Bajaj Says Watching Budget Is The Waste Of Time

Rajiv Bajaj, managing director of Bajaj Auto, says that instead of wasting four hours in the budget, would like to work on any product।
Story first published: Wednesday, January 23, 2019, 12:41 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X