For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

वित्त मंत्री अरुण जेटली ही पेश करेंगे अंतरिम बजट

अपने मेडिकल चेकअप के लिए अमेरिका गए वित्त मंत्री एक फरवरी को बजट पेश करने से पहले शुक्रवार को घर वापस आ जाएंगे। आधिकारिक सूत्रों ने इस बात की जानकारी दी है।

|

अपने मेडिकल चेकअप के लिए अमेरिका गए वित्त मंत्री एक फरवरी को बजट पेश करने से पहले शुक्रवार को घर वापस आ जाएंगे। आधिकारिक सूत्रों ने इस बात की जानकारी दी है।

बता दें कि एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा वित्त मंत्री 25 जनवरी की शाम को वापस लौटने वाले हैं। अंतरिम बजट निश्चित तौर पर वही पेश करेंगे। जानकारी दे कि बजट दस्तावेजों की छपाई प्रक्रिया सोमवार से शुरू हो चुकी है।

बजट पेश के पहले आयोजित हुई हलवा सेरेमनी

बजट पेश के पहले आयोजित हुई हलवा सेरेमनी

इस बात से अवगत करा दें कि जेटली 13 जनवरी को इलाज के सिलसिले में अमेरिका गए थे। ऐसा माना जा रहा है कि वह किडनी से जुड़ी बीमारी के चेक-अप के लिए अमेरिका गए थे।

उनकी मई 2018 में गुर्दा प्रत्यारोपण संबंधी सर्जरी हुई थी हालांकि इस बात के कयास लगाए जा रहे थे कि वह अंतरिम बजट पेश करने के लिए वापस नहीं लौट पाएंगे, जोकि इस वर्ष होने वाले आम चुनाव से पहले उनका अंतिम बजट होगा। वहीं हर साल की तरह बजट से पहले आज 'हलवा सेरेमनी' का आयोजन किया गया। हालांकि इस कार्यक्रम में वित्तमंत्री अरुण जेटली नहीं दिखे।

 

अधिकारी बजट पेश के बाद ही घरवालों से कर सकते संपर्क

अधिकारी बजट पेश के बाद ही घरवालों से कर सकते संपर्क

बता दें कि कार्यक्रम के बाद बजट से संबंधित जितने भी अधिकारी और मंत्री हैं वे वित्त मंत्रालय के ऑफिस में बंद हो जाते हैं। बजट पेश होने तक किसी को बाहर निकलने की इजाजत नहीं होती है। यहां तक कि वे अपने घरवालों से भी संपर्क नहीं कर सकते हैं।

इसके तहत नॉर्थ ब्लॉक में बने प्रिंटिंग प्रेस में अगले कुछ दिनों तक वित्त मंत्रालय के करीब 100 कर्मचारी रहते हैं। इनमें से कोई भी फोन पर भी बाहरी दुनिया से संपर्क नहीं कर सकता है। केवल एक लैंडलाइन लगी होती है जिसपर इनकमिंग कॉल की सुविधा होती है।

 

आयकर छूट की सीमा दोगुनी हो सकती

आयकर छूट की सीमा दोगुनी हो सकती

उम्मीद है कि वित्त मंत्री अरुण जेटली मध्य वर्ग को राहत देते हुए आयकर छूट की सीमा बढ़ाकर दोगुनी कर सकते हैं। यानी मौजूदा टैक्स सीमा को 2.5 लाख रुपए से बढ़कर 5 लाख रुपए किया जा सकता है।

इतना ही नहीं मेडिकल और कन्वेएंस को भी फिर से लागू किया जा सकता है। हालांकि सूत्रों के मुताबिक एक विकल्प ये भी है कि स्टैंडर्ड डिडक्शन को 40,000 रुपये का सालाना से बढ़ाकर कुछ और कर दिया जाए।

 

English summary

Arun Jaitley Will Only Present Interim Budget

Finance Minister Arun Jaitley will present the interim budget on February 1।
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X