For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Stock Market : सेंसेक्स 192 अंक बढ़कर बंद

|

Stock Market : कंपनियों के अच्छे तिमाही नतीजों के चलते सोमवार को भारतीय शेयर बाजार ने लम्बी छलांग लगाई। आज सेंसेक्स 192.35 अंक यानि 0.53 फीसदी की बढ़त के साथ 36578.96 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 54.90 अंक यानि 0.50 फीसदी की मजबूती के साथ 10961.85 के स्तर पर बंद हुआ है। हालांकि डॉलर के मुकाबले रुपया शाम को 8 पैसे कमजोर होकर ट्रेड कर रहा था। शाम 5 4 बजे रुपया करीब 8 पैसे की गिरावट के साथ 71.27 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

 
Stock Market : सेंसेक्स 192 अंक बढ़कर बंद

हफ्ते की अच्छी शुरुआत
शेयर बाजार ने हफ्ते की अच्छी शुरुआत की। आज रिलायंस, एचडीएफसी बैंक और इंफोसिस के दम पर बाजार में शानदार तेजी रही। हालांकि एक वक्त सेंसेक्स में 250 अंकों की भी बढ़त देखने को मिली थी, पर ऊपरी स्तर पर दबाव हावी हुआ। वहीं निफ्टी भी करीब 50 अंकों की मजबूती लेकर 10950 के पार टिका है।

 

सेंसेक्स में टॉप गेनर
-Reliance
का शेयर करीब 52 रुपये बढ़कर 1,235.30 रुपये पर बंद हुआ।
-Bajaj Finance का शेयर 57 रुपये बढ़कर 2,597.90 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।
-Sun Pharma का शेयर करीब 9 रुपये बढ़कर 399.65 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।
-Kotak Mahindra का शेयर 22 रुपये बढ़कर 1,259.60 के स्तर पर बंद हुआ।
-Infosys का शेयर करीब 13 रुपये बढ़कर 743.75 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।

सेंसेक्स में टॉप लूजर
-Hero Motocorp
का शेयर आज करीब 90 रुपये गिरकर 2,803.10 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।
-Yes Bank का शेयर करीब 3 रुपये गिरकर 192.75 के स्तर पर बंद हुआ।
-Maruti Suzuki का शेयर करीब 137 रुपये गिरकर 7,216.00 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।
-ONGC का शेयर करीब 2 रुपये गिरकर 144.70 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।
-Tata Motors का शेयर करीब 2 रुपये गिरकर 181.45 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।

बड़ी कंपनियों में उछाल
रिलायंस इंडस्ट्रीज, कोटक महिंद्रा बैंक और बजाज फाइनेंस और इंफोसिस में आज सबसे ज्यादा बढ़त देखने को मिली। वहीं, हीरो मोटो कॉर्प, यस बैंक, मारुति और विप्रो में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिली।

कई इंडेक्स टूटे
वहीं मिड और स्मॉलकैप शेयरों पर आज दबाव देखने को मिला। इसके चलते बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.56 फीसदी की कमजोरी के साथ 14,939.22 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं, स्मॉलकैप इंडेक्स आज 0.70 फीसदी टूटकर 14,402.55 के स्तर पर बंद हुआ है। आज आयल एंड गैस शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिली जिसके चलते बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 0.70 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ है।

English summary

stock market live update on 21 january 2019 stock market closing Stock Market in hindi

Sensex has gained quite well on Monday and it closed 192 points up.
Story first published: Monday, January 21, 2019, 17:09 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X