For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

मोदी सरकार ने रेलवे कर्मचार‍ियों को दिया तोहफा

रेलवे ने कर्मचारी संगठनों की बेहद पुरानी मांग को स्वीकार करते हुए गार्ड, लोको पायलट और सहायक लोको पायलट को मिल रहे रनिंग भत्ते को दोगुने से अधिक करने का फैसला किया है।

|

रेलवे ने कर्मचारी संगठनों की बेहद पुरानी मांग को स्वीकार करते हुए गार्ड, लोको पायलट और सहायक लोको पायलट को मिल रहे रनिंग भत्ते को दोगुने से अधिक करने का फैसला किया है।

सूत्रों के जर‍िये गरुवार को बताया कि इससे सालाना भत्ते पर 1,225 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ आयेगा तथा परिचालन अनुपात 2.50 फीसदी बढ़ जायेगा। नवंबर, 2018 में भारतीय रेल का परिचालन अनुपात सर्वाधिक 117.05 फीसदी पर पहुंच गया।

रेलवे रनिंग स्‍टाफ का रन‍िंग भत्ता होगा दोगुना

इसका मतलब यह है कि भारतीय रेल को प्रति सौ रुपये कमाने के लिए 117.05 रुपये खर्च करने पड़े। यह उसकी वित्तीय स्थिति का संकेतक माना जा सकता है।

रेल परिचालन में मदद करने वाले लोको पायलट, सहायक लोको पायलट तथा गार्ड को रेलवे का रनिंग स्टॉफ कहा जाता है। अभी तक इन्हें प्रति सौ किलोमीटर चलने पर करीब 255 रुपये की दर से रनिंग भत्ता दिया जाता है। इसे अब बढ़ाकर करीब 520 रुपये कर दिया गया है।

हांलाक‍ि सूत्रों का कहना हैं कि इस वृद्ध‍ि से भत्तों का खर्च अभी के करीब 1,150 करोड़ रुपये से बढ़कर करीब 2,375 करोड़ रुपये पर पहुंच जायेगा। संशोधित दरों को अब मंजूरी के ल‍िए व‍ित्त मंत्रालय के पास भेजा जायेगा।

रनिंग कर्मचारी प‍िछले चार साल से भत्ता बढ़ाने की मांग कर रहे थे। इससे पहले अन्‍य कर्मचारियों का भत्ता एक जुलाई 2017 को ही बढ़ा द‍िया गया था।

लेकिन रनिंग कर्मचारियों की मांग लंबित थी। यह रेलवे द्वारा अपने कर्मचारियों को दिया गया नये साल का तोहफा है। हालांकि, यह रेलवे के लिए बड़ा बोझ होगा, क्योंकि इससे परिचालन लागत करीब 2.50 फीसदी बढ़ जायेगी।

English summary

Now Running Allowance Of Railway Running Staff Will Be Doubled

Indian Railways have doubled running allowance while meeting the old demand of employees।
Story first published: Friday, January 18, 2019, 13:01 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X