For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

4जी स्‍पीड घटने के बाद भी र‍िलायंस ज‍ियो देश में सबसे आगे

पिछले काफी समय से रिलायंस जियो डाउनलोड स्पीड के मामले में टॉप था। लेकिन दिसंबर माह में रिलायंस जियो की औसत 4जी डाउनलोड स्पीड 8 फीसदी घट गई।

|

पिछले काफी समय से रिलायंस जियो डाउनलोड स्पीड के मामले में टॉप था। लेकिन दिसंबर माह में रिलायंस जियो की औसत 4जी डाउनलोड स्पीड 8 फीसदी घट गई। लेकिन इसके बावजूद वह पूरे साल डाउनलोडिंग स्पीड के मामले में सबसे आगे रही। दूरसंचार नियामक भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने यह आंकड़ा जारी किया है।

 

इसके मुताबिक दिसंबर में रिलायंस जियो की औसतन डाउनलोडिंग स्पीड 8 फीसदी घटकर 18.7 एमबीपीएस (मेगाबिट प्रति सेकंड) पर आ गई। जियो की नवंबर में औसत डाउनलोडिंग स्पीड 20.3 एमबीपीएस थी।

अपलोड स्पीड के मामले में आइडिया सबसे आगे रही, हालांकि उसकी भी स्पीड में गिरावट आई। आइडिया नेटवर्क पर 4जी अपलोड स्पीड दिसंबर में 5.3 एमबीपीएस रही जो नवंबर में 5.6 एमबीपीएस थी।

ट्राई ने व‍िलय के बावजूद अलग-अलग आंकड़े किये जारी

ट्राई ने व‍िलय के बावजूद अलग-अलग आंकड़े किये जारी

हालांकि वोडफोन और आइड‍िया के व‍िलय के बावजूद ट्राई ने दोनों कंपनियों के आंकड़े अलग-अलग जारी किए हैं। बता दें कि वोडाफोन की औसत 4जी डाउनलोड स्पीड इस दौरान घटकर 6.3 एमबीपीएस और आइडिया की 6 एमबीपीएस रही।

दिसंबर में भारती एयरटेल के 4जी नेटवर्क का प्रदर्शन सुधरा है। दिसंबर में उसकी औसत डाउनलोड स्पीड 9.8 एमबीपीएस रही है। वहीं नवंबर में एयरटेल की डाउनलोडिंग स्पीड 9.7 एमबीपीएस थी।

 

ट्राई कंपन‍ियों की स्‍पीड से जुड़े आंकड़े जुटाती

ट्राई कंपन‍ियों की स्‍पीड से जुड़े आंकड़े जुटाती

ट्राई अपने माईस्‍पीड पोर्टल के जर‍िये सभी कंपन‍ियों की स्‍पीड से जुड़े आंकड़े जुटाती है। इन आंकड़ों के आधार पर ही वह कंपन‍ियों की औसत डाउनलोड और अपलोड स्‍पीड की गणना करती है।

 

एयरटेल की अपलोड स्‍पीड में द‍िसंबर में आई ग‍िरावट
 

एयरटेल की अपलोड स्‍पीड में द‍िसंबर में आई ग‍िरावट

हालांक‍ि दिसंबर में 18.7 एमबीपीएस डाउनलोडिंग स्पीड के मुकाबले जियो की अपलोड स्पीड महज 4.3 एमबीपीएस रही। वहीं नवंबर में जियो की अपलोडिंग स्पीड 4.5 एमबीपीएस थी।

दिसंबर में वोडाफोन की अपलोड स्पीड 5.1 एमबीपीएस रही जो नवंबर में 4.9 एमबीपीएस थी। बता दें कि एयरटेल की अपलोड स्पीड में भी गिरावट देखी गई और दिसंबर में यह 3.9 एमबीपीएस रही जो नवंबर में 4 एमबीपीएस थी।

 

English summary

Reliance Jio Downloading Speed Downs In December

Despite the 4G download speed of Geo-Dzire decreasing by about eight percent, it was 18.7 megabytes per second।
Story first published: Wednesday, January 16, 2019, 10:01 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X