For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

मंगलवार को 150 से ज्‍यादा अंकों की बढ़त के साथ खुला सेंसेक्‍स

मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार हरे न‍िशान में खुले। हालांकि बैंकिंग और ऑटोमोबाइल सेक्टर में लिवाली।

|

मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार हरे न‍िशान में खुले। हालांकि बैंकिंग और ऑटोमोबाइल सेक्टर में लिवाली। बंबई स्टॉक एक्सचेंज का बीएसई 150 से ज्यादा अंकों की बढ़त के साथ 36 हजार के स्तर को पार करता हुआ 36012 अंकों पर खुला।

बीएसई में अधिकांश सेक्टोरियल इंडेक्स बेहतर कारोबार करते हुए हरे निशान में खुले। बीएसई मिडकैप 76 अंकों की बढ़त के साथ 15169 अंकों पर और स्मॉलकैप 64 अंकों की बढ़त के साथ 14601 पर कारोबार कर रहा है।

मंगलवार को 150 से ज्‍यादा अंकों की बढ़त के साथ खुला सेंसेक

निफ्टी 10750 के पार

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी फार्मा और ऑटोमोबाइल सेक्टर में लिवाली के दम पर 10,750 के स्तर को पार करते हुए 42 अंकों की बढ़त के साथ 10780 अंकों पर खुला। 50 शेयरों के संवेदी सूचकांक निफ्टी में सुबह के सत्र में 44 शेयर हरे और 5 शेयर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। वहीं निफ्टी में सभी सेक्टोरियल इंडेक्स की हरे निशान से शुरुआत हुई।

मिडकैप-50 में .52 फीसदी की तेजी रही और यह 4884 अंकों पर कारोबार कर रहा है। स्मॉलकैप-50 में .85 फीसदी की तेजी रही और यह 3161 अंकों पर कारोबार कर रहा है।

आज के टॉप गेनर्स

बीएसई में जेट एयरवेज, चंबल फर्टिलाइजर्स, जेएंडके बैंक, लिंडे इंडिया और आरसीएएफ के शेयर टॉप गेनर रहे। टाटा स्टील, नवकार कॉरपोरेशन, आईएलएंडएफएस ट्रांसपोर्ट, मदरसन सूमी सिस्सट्स और फिनोलेक्स इंडिया के शेयर टॉप लूजर रहे।

आज के टॉप लूजर्स

एनएसई में जी इंटरटेनमेंट इंटरप्राइजेज, सिप्ला, बजाज फाइनेंस, मारुति और महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर टॉप गेनर रहे। भारती एयरटेल, हिन्दुस्तान पेट्रोलियम, आयशर मोटर्स, पावर ग्रिड और अडानी पोर्ट्स के शेयर टॉप लूजर रहे।

English summary

Share Market Update On 15th january

On Wednesday, in the banking and automobile sectors, pharma sector has also gained।
Story first published: Tuesday, January 15, 2019, 10:20 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X