For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

बेंगलुरु इंटरनैशनल एयरपोर्ट पर महिला यात्रियों के ल‍िए खास सुव‍िधा

बेंगलुरु में केम्‍पेगोडा अंतर्राष्‍ट्रीय हवाई अड्डे पर महिला यात्रियों के लिए महिलाओं द्वारा संचालित कैब सेवाओं की सोमवार से शुरुआत हो गई।

|

बेंगलुरु में केम्‍पेगोडा अंतर्राष्‍ट्रीय हवाई अड्डे पर महिला यात्रियों के लिए महिलाओं द्वारा संचालित कैब सेवाओं की सोमवार से शुरुआत हो गई। पिंक कैब सर्विसेज को यहां मुख्य रूप से महिला यात्रियों की सहूलियत और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए शुरू किया गया है।

बता दें ट्रायल रन के तहत पिंक कैब सर्विसेज की फ्लीट में 10 गाड़ियां शामिल की गई हैं और इन्हें 24 घंटे संचालित करने का फैसला किया गया है।

मह‍िलाओं की सुरक्षा के ल‍िए बेंगलुरु एयरपोर्ट पर मह‍िला कैब

बता दें कि हवाईअड्डे की ओर से एक बयान में बताया गया महिला ड्राइवर कई भाषाओं की जानकार होंगी। स्थानीय क्षेत्रों से अच्छी तरह वाकिफ होंगी और महिला यात्रियों की सुरक्षा को मजबूत करने के लिए आत्मरक्षा के तरीकों से प्रशिक्षित होंगी। टेक हब का हवाईअड्डा शहर के केंद्र से 40 किलोमीटर दूर देवनहल्ली में स्थित है।

महिला संचालित टैक्सी सेवा कर्नाटक राज्य परिवहन विकास निगम (केएसटीडीसी) और हवाईअड्डा संचालन प्राधिकरण बैंगलोर इंटरनेशनल एयरपोर्ट (बीआईएएल) द्वारा शुरू की गई है। ये कैब जीपीआरएस और एसओएस जैसे सुरक्षा फीचर से लैस होंगी।

धीरे-धीरे मांग और यात्री प्रतिक्रिया के आधार पर इसमें वृद्धि की जाएगी। पिंक कैब सेवा 24 घंटे काम करेगी और इसका शुल्क दिन के दौरान 21.50 रुपये प्रति किमी और रात में 23.50 रुपये प्रति किमी होगा।

English summary

Special Cab Service Started For Women At Bangalore Internatonal Airport

Women cab drivers will now be available for women passengers on the Kempegoda International Airport in Bangalore।
Story first published: Tuesday, January 8, 2019, 11:03 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X