For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

आईआरसीटीसी वेबसाइट पर 5000 ड‍िज‍िटल मैगजीन पढ़ने की सुव‍िधा

रेलवे की टिकट बुकिंग करने वाली वेबसाइट आईआरसीटीसी ने अब डिजिटल मैगजीन भी बेचना शुरू कर दिया है। इसके लिए वेबसाइट अपने ग्राहकों को 86 फीसदी तक का डिस्काउंट दे रही है।

|

रेलवे की टिकट बुकिंग करने वाली वेबसाइट आईआरसीटीसी ने अब डिजिटल मैगजीन भी बेचना शुरू कर दिया है। इसके लिए वेबसाइट अपने ग्राहकों को 86 फीसदी तक का डिस्काउंट दे रही है। इसके लिए 1 साल, 1 महीने, 1 हफ्ते और 1 दिन के अलग-अलग पैक बनाए गए हैं।

 
आईआरसीटीसी अपने ग्राहकों को देगा नई सुव‍िधा

वहीं 1 साल के पैक की कीमत 3999 रुपए है जो 86 फीसदी के डिस्काउंट के बाद सिर्फ 589 रुपए में मिलेगा। वहीं 1 महीने का सब्सक्रिप्शन 399 रुपए का है जो 71 फीसदी डिस्काउंट के बाद 117 रुपए में मिलेगा।

 

1 हफ्ते का पैक 36 रुपए और 1 दिन का पैक 24 रुपए में मिलेगा। आईआरसीटीसी ने अपनी वेबसाइट पर 'IRCTC Exclusive' नाम का विशेष टैब बनाया है। इस पर क्लिक कर आप सीधे डिजिटल मैगजीन के सब्सक्रिप्शन पेज पर पहुंच सकते हैं।

इसके तहत लोग कई देशी और विदेशी मैगजीन सिर्फ 1 क्लिक पर पढ़ सकेंगे। आईआरसीटीसी ने ये सुविधा MAGZTER के साथ मिलकर शुरू की है। इसमें देश दुनिया की तमाम बढ़ी मैगजीन और अखबार के डिजिटल वर्जन हैं।

सब्सक्रिप्शन लेने के लिए सबसे पहले आईआरसीटीसी की वेबसाइट www.irctc.co.in को खोलना होगा। वहां पर आपको होम आईकन के बगल में IRCTC Exclusive नाम का विकल्प दिखेगा।

इस पर क्लिक करते ही आपके सामने ऑफर की जानकारी देने वाली नई विंडो खुलेगी। इसमें अलग-अलग 4 पैक हैं। किसी एक पर क्लिक करते ही आप एक और वेबसाइट Magzter पर चले जाएंगे।

बता दें कि शुरुआत में यहां आपको अपना लॉगिन बनाना होगा या आप फेसबुक लॉगिन से लॉगिन कर सकते हैं। लॉगिन करने के बाद आपको पैक के मुताबिक पेमेंट करना होगा। पेमेंट होने के सबस्क्रिप्शन शुरू हो जाएगा।

English summary

IRCTC Website Offering Over 5000 Digital Magazine

Indian Railway website IRCTC will now facilitate reading more than 5000 digital magazines to its customers।
Story first published: Tuesday, January 8, 2019, 17:16 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X