For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

भारत की विकास दर वित्‍तवर्ष 2019 में 7.2% रहने का अनुमान

GDP (भारत की विकास दर) वित्‍तवर्ष 2019 में 6.7 प्रतिशत के बदले 7.2 प्रतिशत रहने का अनुमान है। ये ग्रोथ साल दर साल के हिसाब से होगी।

|

GDP (भारत की विकास दर) वित्‍तवर्ष 2019 में 6.7 प्रतिशत के बदले 7.2 प्रतिशत रहने का अनुमान है। ये ग्रोथ साल दर साल के हिसाब से होगी। इसी तरह वित्‍तवर्ष 2019 में जीवीए ग्रोथ 6.5 प्रतिशत (वित्‍तवर्ष 2018) से बढ़कर 7 फीसदी रहने का अनुमान सीएसओ (सेंट्रल स्‍टेटेस्टिक्‍स) ने लगाया है। अनुमान के तहत साल के दौरान कृषि सेक्‍टर की ग्रोथ 3.4 प्रतिशत से बढ़कर 3.8 प्रतिशत हो जाएगी।

भारत की विकास दर वित्‍तवर्ष 2019 में 7.2% रहने का अनुमान

इस दौरान मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर की ग्रोथ 5.7 प्रति से बढ़कर 8.3 प्रति होने का अनुमान है। वहीं कंस्ट्रक्शन सेक्टर की ग्रोथ भी 5.7 फीसदी से बढ़कर 8.9 फीसदी हो जाएगी। सीएसओ के मुताबिक नॉमिनल जीडीपी की दर 10 प्रति के मुकाबले 12.3 फीसदी रहेगी।

तो वहीं उद्योग क्षेत्र 7.8 प्रतिशत की तेजी से दौड़ेगा। सेवा क्षेत्र में हल्की ग्रोथ रहेगी और ये 7.3 फीसदी के मुकाबले 7.9 फीसदी रहने का अनुमान है। वित्त वर्ष 2019 के दौरान माइनिंग ग्रोथ 2.9 प्रति से घटकर 0.8 प्रति रहने का अनुमान है। भारत में विकास दर के आंकड़े जारी करने का काम सीएसओ करता है।

English summary

Govt Estimate GDP Growth At 7.2 Percent For FY 2018-19

The govt has estimated a GDP (Gross Domestic Product) growth at 7.2% for the financial year 2018-19 as against 6.7% in the previous year.
Story first published: Tuesday, January 8, 2019, 11:59 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X