For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Indian Railway: ट्रेनों में अब बिल नहीं तो खाना होगा मुफ्त

नये साल में ट्रेनों में कैटर‍िंग को लेकर बदलाव किया जा रहा है। आपको जानकर खुशी होगी क‍ि इस साल मार्च से ट्रेनों में खाने के सामानों की प्राइज ल‍िस्‍ट सार्वजन‍िक रुप से लगाई जायेगी।

|

नये साल में ट्रेनों में कैटर‍िंग को लेकर बदलाव किया जा रहा है। आपको जानकर खुशी होगी क‍ि इस साल मार्च से ट्रेनों में खाने के सामानों की प्राइज ल‍िस्‍ट सार्वजन‍िक रुप से लगाई जायेगी।

इसके साथ ही यह भी लिखा होगा कि, 'कृपया कोई टिप नहीं दें, अगर बिल नहीं मिला तो आपका भोजन मुफ्त है। बता दें कि रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कैटिरंग सेवाओं में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए सभी जोनल रेलवे को इस संबंध में निर्देश दिये हैं।

खुशखबरी ट्रेनों में अब नहीं देना होगा ट‍िप

हेल्‍पलाइन नंबर किया जायेगा जारी

रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक में गोयल ने यह भी निर्देश दिये कि जनवरी 2019 के अंत तक यात्रियों की सुविधा के लिए सभी गैर सुरक्षा शिकायतों के लिए एक हेल्पलाइन नंबर विकसित किया जाए।

बैठक में मौजूद एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, उन्होंने कहा कि वाईफाई कनेक्टिविटी वर्तमान 723 से बढाकर दो हजार स्टेशनों पर की जानी चाहिए। उन्होंने स्टेशनों पर वाईफाई का कार्य जल्द पूरा करने में संभागीय रेलवे मैनेजरों को पुरस्कार का प्रस्ताव दिया।

कैटरिंग स्‍टाफ को मिलेगी स्‍वाइप मशीन

वहीं अधिकारी ने कहा कि मंत्री ने सलाह दी कि 31 मार्च 2019 तक सभी ट्रेनों में कैटरिंग स्टॉफ और टीटीई को स्वाइप तथा बिल निकालने वाली मशीनों के साथ पीओएस (प्वाइंट ऑफ सेल) मशीनें वितरित की जानी चाहिए।

ह‍ालांकि अधिकारी ने कहा कि कैटरिंग सुविधाओं वाली सभी ट्रेनों में मार्च 2019 तक दाम सूची होनी चाहिए। इसके साथ यह भी लिखा होना चाहिए कि कृपया कोई टिप नहीं दें, अगर कोई बिल नहीं दिया जाता है तो आपका भोजन मुफ्त है।

English summary

IRCTC Catering On Train No Tips Please No Bill Your Meal Free

Railway Minister Piyush Goyal has instructed all the Zonal Railways in this regard to ensure transparency in catering services।
Story first published: Saturday, January 5, 2019, 10:23 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X