For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

आईओसी के इस सेवा से, घर बैठे मिलेगा पेट्रोल-डीजल

आपको जान कर खुशी होगी कि जल्‍द ही घर बैठे पेट्रोल-डीजल की सुव‍िधा म‍िलेगा। जी हां ई-कॉमर्स का इतना प्रचलन हो गया है कि घर बैठे हम खाने-पानी की चीजों से लेकर जरूरत के सभी सामान ऑर्डर कर सकते हैं।

|

आपको जान कर खुशी होगी कि जल्‍द ही घर बैठे पेट्रोल-डीजल की सुव‍िधा म‍िलेगा। जी हां ई-कॉमर्स का इतना प्रचलन हो गया है कि घर बैठे हम खाने-पानी की चीजों से लेकर जरूरत के सभी सामान ऑर्डर कर सकते हैं।

आईओसी के इस सेवा से, घर बैठे मिलेगा पेट्रोल-डीजल

वहीं दूसरी तरफ अगर गाड़ी में पेट्रोल और डीजल डलवानी हो तो पेट्रोल पंप जाने की जरुरत नहीं पड़ेगी। क्‍योंक‍ि इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन ने ऑनलाइन पेट्रोल-डीजल मंगवाने की सुविधा शुरू कर दी है। आईओसी के मुताबिक, अब आप घर बैठे कम से कम 200 लीटर पेट्रोल और डीजल मंगवा सकते हैं।

पेट्रोल-डीजल की होम डिलीवरी को लेकर एचपीसीएल के सीएमडी एमके सुराना का कहना है कि इस मॉडल को लागू करने में किसी तरह की परेशानी नहीं है। कंपनी ने इसके लिए काम करना शुरू कर दिया है।

पिछले साल सितंबर महीने में इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन ने फ्यूल एट डोर स्टेप पर काम करना शुरू किया था।इसी के तहत चेन्नई के कोलत्तूर स्थित एक पेट्रोल पंप ने पेट्रोल-डीजल की होम डिलीवरी की शुरुआत की है। शुरुआत में इसके तहत एक ग्राहक को केवल 2500 लीटर तक डीजल दिया जाएगा।

इसके लिए ग्राहकों को अलग से कोई चार्ज नहीं पे करना होगा। हालांक‍ि इस सुविधा के ल‍िए रीपोज एप्‍प को शुरु किया गया है। जिसके जर‍िये ग्राहक ऑर्डर बुक करा सकेंगे।

कम से कम 200 और अधिकतम 2500 लीटर त‍क की बुक‍िंग की जा सकती है। वैसे इस सुव‍िधा का कई पेट्रोन पंप माल‍िक व‍िरोध भी कर रहे हैं। उनका कहना है कि इससे आत्महत्या की घटनाएं बढ़ेंगी।

English summary

IOC Started Fuel At Door Service Without Any Home Delivery Charge

The Repos app has been launched to order customers orders।
Story first published: Thursday, January 3, 2019, 16:33 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X