For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

ट्राइ के अनुसार देश में मोबाइल फोन यूजर्स की संख्‍या 119.2 करोड़

भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण के अनुसार अक्टूबर तक देश में मोबाइल उपयोक्ताओं की संख्या मामूली बढ़कर 119.2 करोड़ हो गई।

|

भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण के अनुसार अक्टूबर तक देश में मोबाइल उपयोक्ताओं की संख्या मामूली बढ़कर 119.2 करोड़ हो गई। रिलायंस जियो और बीएसएनएल जैसी कंपनियों के ही नए ग्राहकों की संख्या बढ़ी है।

ट्राई के आंकड़ों के अनुसार अक्टूबर में जियो और बीएसएनएल के मोबाइल ग्राहकों की संख्या में संयुक्त तौर पर 1.08 करोड़ का इजाफा हुआ।

र‍िलायंस ने एक करोड़ से अधिक ग्राहकों को जोड़ा

र‍िलायंस ने एक करोड़ से अधिक ग्राहकों को जोड़ा

जबकि वोडाफोन आइडिया, भारती एयरटेल, टाटा टेलीसर्विसेस, एमटीएनएल और रिलायंस कम्युनिकेशंस के उपयोक्ताओं की संख्या कुल 1.01 करोड़ घटी। 

हांलाकि इस दौरान र‍िलायंस ने एक करोड़ से अधिक ग्राहकों को जोड़ा है। जबकि बीएसएनएल के ग्राहकों की संख्‍या 3.66 लाख बढ़ी है। र‍िपोर्ट के अनुसार ब‍ीएसएनएल की वर्चुअल नेटवर्क ऑपरेटर सेवा के उपयोक्ताओं की संख्या के आंकड़े अक्टूबर से ही आने शुरू हुए हैं। और बीएसएनएल के उपयोक्ताओं की संख्या में इसे जोड़ लिया गया है।

 

मोबाइल उपयोक्ताओं की संख्या 119.2 करोड़

मोबाइल उपयोक्ताओं की संख्या 119.2 करोड़

अक्टूबर में वोडाफोन आइडिया ने 73.61 लाख ग्राहकों, एयरटेल ने 18.64 लाख, टाटा टेलीसर्विसेस ने 9.25 लाख, एमटीएनएल ने 8,068 और रिलायंस कम्युनिकेशंस ने 3,831 ग्राहकों को खोया। ट्राई की र‍िपोर्ट के अनुसार अक्टूबर में देश में मोबाइल उपयोक्ताओं की संख्या 119.2 करोड़ हो गई जो सितंबर में 119.14 करोड़ थी।

 

लैंडलाइन के उपयोक्ताओं की संख्‍या में भी ग‍िरावट

लैंडलाइन के उपयोक्ताओं की संख्‍या में भी ग‍िरावट

दूसरी तरफ देखे तो लैंडलाइन के उपयोक्ताओं की संख्‍या में भी ग‍िरावट दर्ज की गयी है। अक्‍टूबर में बीएसएनएल के 85,200 फिक्‍स्‍ड लाइन ग्राहक कम हुई। वहीं र‍िलायंस कम्युनिकेशंस को 14,120, एमटीएनएल को 8,684, टाटा टेलीसर्विसेस को 3,398 और क्वैड्रेंट को 3,092 फिक्स्ड लाइन ग्राहकों का नुकसान उठाना पड़ा।

भारती एयरटेल और वोडाफोन के फिक्स्ड लाइन ग्राहकों की संख्या अक्टूबर में क्रमश: 16,340 और 8,894 बढ़ी। देश में ब्रॉडबैंड की सेवा देने वाले 306 सेवाप्रदाताओं के ग्राहकों की संख्या अक्टूबर में तीन प्रतिशत बढ़कर 49.61 करोड़ रही जो सितंबर में 48.17 करोड़ थी।

 

English summary

BSNL Customers Increase In Compare To Other Telecome Companies

According to TRAI data, the number of subscribers of BSNL has increased। While companies like companies like Vodafone and Airtel have decreased।
Story first published: Thursday, January 3, 2019, 11:11 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X