For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

रेलवे ने वर‍िष्ठ नागरिकों और महिलाओं के लिए बढ़ाया लोअर बर्थ कोटा

रेलवे के चीफ पब्‍ल‍िक र‍िलेशन ऑफ‍िसर सुनील उदासी ने कहा हैं कि रेल मंत्रालय ने 1 जनवरी 2019 से वरिष्ठ नागरिकों को रेल यात्री किराया में 40 प्रत‍िशत र‍ियायत देने का फैसला किया है।

|

रेलवे के चीफ पब्‍ल‍िक र‍िलेशन ऑफ‍िसर सुनील उदासी ने कहा हैं कि रेल मंत्रालय ने 1 जनवरी 2019 से वरिष्ठ नागरिकों को रेल यात्री किराया में 40 प्रत‍िशत र‍ियायत देने का फैसला किया है।

 

रेलवे ने मेल, एक्सप्रेस, राजधानी और दुरंतो जैसी ट्रेनों में वरिष्ठ नागरिकों और महिला यात्रियों के लिए लोअर बर्थ (निचली सीट) का कोटा बढ़ा दिया है। इस बात की जानकारी गुरुवार को एक आधिकारिक आदेश में दी गई है।

 
रेलवे ने सीन‍ियर सिटीजन और महिलाओं को दी ये सुविधा

वर्तमान में वरिष्ठ जनों, 45 वर्ष या उससे अधिक की उम्र वाली महिलाओं और गर्भवती महिलाओं के लिए रेलगाड़ी के शयनयान, एसी-3 टीयर और एसी-2 टीयर में 12 लोअर बर्थ निर्धारित की गई है।

राजधानी, दुरंतो और अन्य पूर्ण रूप से वातानुकूलित एक्सप्रेस ट्रेनों में इनके लिए आरक्षित सीटों की संख्या सात है। रेलवे बोर्ड द्वारा जारी आदेश में कहा गया हैं कि इस मामले की समीक्षा की गई है।

और यह निर्णय किया गया है कि वरिष्ठ जनों, 45 वर्ष या उससे अधिक की उम्र वाली महिलाओं और गर्भवती महिलाओं के लिए संयुक्त आरक्षण कोटा को बढ़ा दिया जाए।

हांलाकि बयान में कहा गया हैं कि बोर्ड ने कोटा को संशोधित करते हुए उन मेल एक्‍सप्रेस ट्रेनों, जिनमें इन श्रेणी का एक ही डिब्‍बा है, उनमें इसे बढ़ाकर 13 सीट कर दी गयी हैं।

जबक‍ि उन ट्रेनों में, ज‍िनमें इन श्रेणी के एक से अधिक ड‍िब्‍बे हैं। उनमें सीटों की संख्‍या बढ़ाकर 15 की गयी है। उसमें आगे कहा गया कि राजधानी, दुरंतो और अन्य एसी ट्रेनों में आरक्षित सीटों की संख्या बढ़ाकर नौ कर दी गयी है।

English summary

Railways Increase Senior Citizens Women In Lower Berth Quota

Railways have increased the quota of lower berths for senior citizens and women travelers in trains like Mail, Express, Rajdhani and Durant।
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X