For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

सरकार का न‍िर्देश, स्थान‍ीय भाषाओं में होगा एनाउंसमेंट

सरकार ने सभी हवाई अड्डों को किसी भी सूचना के बारे जानकारी देने के लिए एनाउंसमेंट सबसे पहले स्थानीय भाषा यानी लोकल लैंग्वेज में करने का निर्देश दिया है।

|

सरकार ने सभी हवाई अड्डों को किसी भी सूचना के बारे जानकारी देने के लिए एनाउंसमेंट सबसे पहले स्थानीय भाषा यानी लोकल लैंग्वेज में करने का निर्देश दिया है। स्थानीय भाषा के बाद हवाई अड्डों को हिंदी और अंग्रेजी में अनाउंसमेंट करना होगा।

एयरपोर्ट्स पर स्थानीय भाषाओं में होगा एनाउंसमेंट

इस बात की जानकारी सिविल एविएशन मिनिस्टर सुरेश प्रभु ने निर्देश दिया है। अधिकारियों ने बताया कि एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया एएआई ने अपने नियंत्रण वाले सभी हवाई अड्डों को निर्देश दिया है कि वे कोई भी सार्वजनिक घोषणा पहले स्थानीय भाषा में करेंगे और उसके बाद हिंदी और अंग्रेजी में।

नागर विमानन मंत्रालय ने न‍िजी हवाई अड्डा पर‍िचालकों से भी कहा हैं कि उन्‍हें सभी सार्वजन‍िक घोषणाएं स्‍थानीय भाषा में करनी होगी।

यह निर्देश प्राइवेट एयरपोर्ट्स ऑपरेटर्स पर भी लागू होगा। हालांकि यह निर्देश ऐसे हवाई अड्डों पर लागू नहीं होगा। जहां एनाउंसमेंट नहीं होता है। एएआई ने 2016 में सर्कुलर जारी कर अपने नियंत्रण वाले हवाई अड्डों से सार्वजनिक घोषणा पहले स्थानीय भाषा और उसके बाद हिंदी और अंग्रेजी में करने को कहा था।

सरकार से हवाई अड्डों पर सार्वजनिक घोषणा स्थानीय भाषा में भी करने को लेकर कई बार मांग की गई है। देश में 100 से अधिक हवाई अड्डे परिचालन में हैं।

English summary

Govt Asks Airport To Make Public Announcement In Local Language Too

The Central Government has directed the Airports Authority of India (AAI) to direct all airports with its control, There will be a public declaration in the local language and after that in Hindi and English।
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X