For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

नये वर्ष में 10 लाख नए रोजगार के अवसर, वेतन में भी वृद्ध‍ि की उम्‍मीद

प्रौद्योगिकी में बदलाव से इस साल कई पारंपरिक नौकरियों की जगह नयी नौकरियों ने ले ली। वहीं वेतन में करीब 8-10% की औसत वृद्धि हुई।

|

प्रौद्योगिकी में बदलाव से इस साल कई पारंपरिक नौकरियों की जगह नयी नौकरियों ने ले ली। वहीं वेतन में करीब 8-10% की औसत वृद्धि हुई।वहीं दूसरी ओर अगर आने वाले साल की बात करें तो विशेषज्ञों एवं नियोक्ताओं को लगता है कि नये वर्ष में करीब 10 लाख नये रोजगार के अवसरों का सृजन होगा।

 

हालांकि उन्होंने कहा कि वेतनवृद्धि पिछले साल की तरह ही बनी रह सकती है। हालांकि, कुछ खास क्षेत्र के लोगों की वेतन में अधिक बढ़ोतरी भी हो सकती है।

हर साल 1.2 करोड़ लोग रोजगार बाजार में प्रवेश

हर साल 1.2 करोड़ लोग रोजगार बाजार में प्रवेश

अगले साल होने वाले आम चुनाव के मद्देनजर संभावना जतायी है जा रही है कि राजनीतिक अनिश्चितता को देखते हुए नियोक्ता 2019 की पहली छमाही में सतर्क रुख अख्तियार कर सकते हैं।

रोजगार सृजन हाल के समय में बहस का बड़ा अहम मुद्दा रहा है क्योंकि तेज व्यापक आर्थिक वृद्धि के बावजूद रोजगार सृजन की गति उम्मीद के अनुरूप नहीं रही है। दूसरी ओर एक आकलन के मुताबिक हर साल 1.2 करोड़ लोग रोजगार बाजार में प्रवेश कर रहे हैं।

 

भारतीय रोजगार बाजार फिर से पटरी पर लौटता
 

भारतीय रोजगार बाजार फिर से पटरी पर लौटता

हांलाक‍ि व‍िशेषज्ञों का कहना हैं कि देश में रोजगार सृजन को लेकर पर्याप्‍त और व‍िश्वसनीय आंकड़ों के अभाव के कारण भी स्‍थित‍ि ज्‍यादा बदतर हो गयी है। साल 2016 के नवंबर में नोटबंदी और 1 जुलाई 2017 को जीएसटी लागू किये जाने के बाद 2018 में भारतीय रोजगार बाजार फिर से पटरी पर लौटता नजर आया है।

 

रोजगार सृजन एक बड़ा मुद्दा

रोजगार सृजन एक बड़ा मुद्दा

वहीं सोसायटी फॉर ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट (एसएचआरएम) के परामर्श विभाग के प्रमुख निशिथ उपाध्याय के मुताबिक यह विडंबना है कि आम चुनाव के दौरान रोजगार सृजन एक बड़ा मुद्दा रहने वाला है।

इसके बावजूद संगठन 2019 में अपनी कारोबारी योजना को लागू करने को लेकर सतर्कता का रुख अपना सकते हैं। इससे कम-से-कम साल की पहली तिमाही में रोजगार सृजन प्रभावित होगा।

 

इन जगहों पर बढ़ें नौकरी के अवसर

इन जगहों पर बढ़ें नौकरी के अवसर

मानव संसाधन सेवा प्रदान करने वाली रैंडस्‍टैड इंड‍िया के प्रमुख पॉल ड्यूपुइस का कहना हैं कि सूचना-प्रौद्योग‍िकी क्षेत्र में दो साद बाद न‍ियुक्त्तियों में उत्‍साह का माहौल रहेगा। ऐसा नये युग के प्रौद्योगिकी क्षेत्र में कुशल और प्रतिभाशाली लोगों को उपलब्‍धता और ई- वाणिज्‍य क्षेत्र में बड़े न‍िवेश के जर‍िये होगा।

इस साल बुन‍ियादी ढ़ाचा क्षेत्र, विनिर्माण, खुदरा और एफएमसीजी क्षेत्र में स्‍थित‍ि बेहतर हुई है। हालांक‍ि बैंक‍िंग, व‍ित्तीय सेवा और दूरसंचार क्षेत्र में नौकर‍ियों की स्‍थित‍ि बदतर हुई है।

 

English summary

Employers Salary May Hikes 8 To 10 Percent In 2019

Experts believe that due to the election season employers will be vigilant in giving jobs in 2019, Not only this, salary will increase by 8-10 percent।
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X