For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

जीएसटी काउंस‍िल की बैठक जारी, इन सामानों पर घट सकते है जीएसटी दर

जीएसटी काउंसिल की बैठक शुरु हो चुकी है। बता दें क‍ि दिल्ली के विज्ञान भवन में जीएसटी परिषद की 31वीं बैठक हो रही है।

|

जीएसटी काउंसिल की बैठक शुरु हो चुकी है। बता दें क‍ि दिल्ली के विज्ञान भवन में जीएसटी परिषद की 31वीं बैठक हो रही है। वित्त मंत्री अरुण जेटली की अध्यक्षता में हो रही इस बैठक में कई वस्तुओं पर टैक्स की दर घटाई जा सकती है। बताया जा रहा है कि सीमेंट, एयरकंडीशनर और डिजिटल कैमरे को 28 फीसदी की ऊंची स्लैब से नीचे लाकर राहत दी जा सकती है।

जीएसटी काउंस‍िल की बैठक शुरु

ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, जीएसटी की 28 फीसदी की स्लैब में अभी 35 उत्पाद हैं और इसमें 12-14 वस्तुओं को टैक्स स्लैब से बाहर लाया जा सकता है। इससे सरकार के राजस्व में 20 हजार करोड़ रुपये तक कमी की जा सकती है। व‍ित्त मंत्रालय : बैंक ऑफ बड़ौदा, देना, व‍िजया बैंक के व‍िलय को दी मंजूरी ये भी पढ़ें

जीएसटी परिषद 68 सेंटीमीटर तक के कंप्यूटर मॉनीटर पर भी जीएसटी घटाया जा सकता है, जैसे जुलाई में टेलीविजन पर आकार के हिसाब से कर कम किया गया था। पॉवर बैंक भी 28 से 18 फीसदी के दायरे में आ सकते हैं।

पीएम मोदी ने की थी यह घोषणा
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संकेत दिया है कि 99 फीसदी वस्तुओं और सेवाओं को 28 फीसदी की ऊंची स्लैब से बाहर रखा जाएगा। वीडियोगेम कंसोल, ट्रैक्टर-ट्रॉली, डिशवॉशर, टायर, वीडियो कैमरा रिकॉर्डर, मोपेड पर भी जीएसटी में कमी हो सकती है।

पीडब्ल्यूसी इंडिया के अप्रत्यक्ष कर साझेदार सुमित लुंकर ने कहा कि टैक्स में कमी से ग्राहकों को राहत मिलेगी और कंपनियों का कारोबार बढ़ेगा। उम्मीद के मुताबिक बिक्री बढ़ने से सरकार का राजस्व अपनेआप बढ़ेगा।

English summary

GST Council Meeting Arun Jaitley Leads Meeting Rate Cut And Relaxation In GST Slab

GST council meeting has started Several major decisions can be taken in this meeting। Many items can be included in 18 percent GST rate।
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X