For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

पेटीएम से रेल ट‍िकट बुक‍िंग पर नहीं लगेगा एक्‍स्‍ट्रा चार्ज

डिजिटल पेमेंट्स कंपनी पेटीएम ने ट्रेन टिकट बुकिंग पर सभी लेनदेन शुल्क, पेमेंट गेटवे और सेवा शुल्क माफ कर दिए हैं।

|

डिजिटल पेमेंट्स कंपनी पेटीएम ने ट्रेन टिकट बुकिंग पर सभी लेनदेन शुल्क, पेमेंट गेटवे और सेवा शुल्क माफ कर दिए हैं। पीएनआर स्टेटस चेक करने से लेकर टिकट बुक करना सभी काम एक मिनट के अंदर हो जाएंगा। इतना ही नहीं टिकट रद्द कराने पर रिफंड भी तत्काल मिल जाएगा।

पेटीएम से ब‍िना एक्स्‍ट्रा फी के बुक करें ट्रेन ट‍िकट

बता दें आपकों भी पेटीएम के वाइस प्रेसिडेंट अभिषेक रंजन ने का कहना हैं कि अब हमारे उपभोक्ता सेवा शुल्क, पेमेंट गेटवे शुल्क या किसी भी अन्य प्रकार का लेनदेन शुल्क, पेमेंट गेटवे और सेवा शुल्क दिए बिना पेटीएम से ट्रेन टिकट बुक कर पाएंगे। यह कदम इसलिए उठाया गया है ताकि ज्यादा से ज्यादा यात्री ट्रेन टिकट बुक करने के लिए किफायती व झंझट मुक्त ऑनलाइन चैनल अपनाएं।

पेटीएम भारत का पहला ड‍िज‍िटल पेमेंट पोर्टल है। ज‍िसने ऑनलाइन ट्रैवल के क्षेत्र में कदम रखा है। इस सेगमेंट में अभी तक वर्टिकल प्‍लेयर्स का ही बोलबाला रहा है।

प‍िछले साल, पेटीएम ने अपने यात्रा कारोबार में तीन गुना की बढ़ोतरी देखी है। वहीं व‍ित्त वर्ष 2018 में 3.80 करोड़ टिकटों की ब‍िक्री दर्ज की है। इसके साथ ही पेटीएम के यात्रा उपभोक्त्ताओं की संख्‍या दोगुनी होकर 90 लाख हो गयी है।

इस बात से भी अवगत करा दें कि पेटीएम का ट्रैवल कारोबार बैंगलुरु से संचालित होता है। इसके ल‍िए 300 सदस्‍यों की टीम काम करती है।

English summary

Book Train Tickets Without Extra Charges On Paytm

Booking tickets from checking PNR status will all work within one minute, Refund will also be available immediately upon cancellation of tickets।
Story first published: Friday, December 21, 2018, 10:48 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X