For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

यस बैंक के नये चेयरमैन के तौर पर ब्रह्म दत्त के नाम की स‍िफारिश

यस बैंक ने अपने चेयरमैन पद के लिए भारतीय र‍िजर्व बैंक को ब्रह्म दत्त के नाम की सिफारिश भेजी है।

|

यस बैंक ने अपने चेयरमैन पद के लिए भारतीय र‍िजर्व बैंक को ब्रह्म दत्त के नाम की सिफारिश भेजी है। आपको याद द‍िला दें कि नवंबर में अशोक चावला के इस्तीफे के बाद से यस बैंक के चेयरमैन की पोस्ट खाली है।

 

हांलाकि सूत्रों के मुताबिक बैंक ने चेयरमैन पद के लिए आरबीआई को दत्त का नाम भेजा है। चूंकि दत्त पहले ही बैंक का हिस्सा रहे हैं और बेहतर तरीके से सिस्टम के विभिन्न पहलुओं को समझते हैं, इसलिए उन्हें चेयरमैन के रूप में रखना अच्छा होगा।

 
यस बैंक ने ब्रह्म दत्त को अध्यक्ष पद के लिए सिफारिश की

इस बात की जानकारी आपको दें कि ब्रह्म दत्त एक रिटायर्ड ब्यूरोक्रेट हैं और मौजूदा वक्त में यस बैंक बोर्ड में स्वतंत्र डायरेक्टर हैं, जिसमें आठ सदस्य हैं। अन्य बोर्ड के सदस्य मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ राणा कपूर, लेफ्टिनेंट जनरल मुकेश सभरवाल, सुभाष कालिया, अजय कुमार, प्रतिमा शियोरी, उत्तम अग्रवाल और टीएस विजयन शामिल हैं।

वहीं पूर्व एलआईसी और आईआरडीएआई प्रमुख व‍िजयन को हाल ही में अग्रवाल के साथ बोर्ड में शाम‍िल किया गया था। जो कि टैक्‍सेशन, फाइनेंस और र‍िस्‍ट्रक्‍चर‍िंग के साथ एक चार्टर्ड अकाउंटेंट है। इसके साथ ही यस बैंक को आरबीआई को एमडी और सीईओ पद के लिए भी लोगों की सिफारिश करनी है। क्योंकि आरबीआई ने 31 जनवरी, 2019 के बाद राणा कपूर के कार्यकाल के विस्तार को इनकार कर दिया है।

English summary

Yes Bank Recommends Name Of Brahm Dutt For Post Of Chairman

On Tuesday, Yes Bank sent a recommendation to the Reserve Bank of India for the post of Brahma Dutt।
Story first published: Wednesday, December 19, 2018, 10:36 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X