For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

इंडियन ऑयल देगा फ्री में 71 लीटर पेट्रोल, जल्‍दी कीजिये

पेट्रोल-डीजल की बढ़ती-घटती कीमतों से लोगों को काफी परेशान‍ियों का सामना करना पड़ रहा है।

|

पेट्रोल-डीजल की बढ़ती-घटती कीमतों से लोगों को काफी परेशान‍ियों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में अगर कंपनी ग्राहकों को मुफ्त में पेट्रोल देंगी तो वाकई खुशी का ठ‍िकाना नहीं होगा। जी हां सरकारी तेल कंपनी इंड‍ियन ऑयल कॉर्पोरेशन स‍िटी बैंक के ग्राहकों के ल‍िए खुशखबरी लाई है।

71 लीटर तक पेट्रोल या डीजल मुफ्त

71 लीटर तक पेट्रोल या डीजल मुफ्त

इसके तहत इंडियन ऑयल सिटी बैंक प्लेटिनम क्रेडिट कार्ड दिया जा रहा है। इस कार्ड पर आपको हर साल लगभग 71 लीटर तक पेट्रोल या डीजल मुफ्त मिल सकता है। वहीं आपको इस कार्ड को प्रयोग करने पर इंडियन ऑयल के किसी भी आउटलेट से तेल लेने पर फ्यूल सरचार्ज भी नहीं देना होगा।

वहीं इस कार्ड के ग्राहकों को रेस्टोरेंटों की एक सूची भी उपलब्ध कराई गई है। जहां पर जाने पर आपको बिल पर 15 फीसदी तक की छूट मिल सकती है।

 

ग्राहकों को मुफ्त में कार्ड उपलब्‍ध कराया जा रहा

ग्राहकों को मुफ्त में कार्ड उपलब्‍ध कराया जा रहा

बता दें कि कार्ड ग्राहकों को मुफ्त उपलब्ध कराया जा रहा है। और जो ग्राहक इस कार्ड से हर साल 30 हजार तक की खरीददारी करते हैं उन्हें 1000 रुपये तक की छूट भी मिलेगी।

सिटी बैंक के इस कार्ड के जरिए यदि आप इंडियन ऑयल के किसी अधिकृत आउटलेट से तेल लेते हैं तो आपको 150 रुपये के तेल की खरीद पर 4 टरबो प्वाइंट मिलेंगे।

 

टर्बो प्वाइंट को आप रीडीम करा सकेंगे

टर्बो प्वाइंट को आप रीडीम करा सकेंगे

वहीं दूसरी ओर सुपरमार्केट से 150 रुपये तक की ग्रॉसरी खरीदने पर 02 टर्बो प्वाइंट उपलब्ध कराए जा रहे हैं। शॉपिंग या डायनिंग के लिए हर 150 रुपये की खरीद पर 1 टर्बो प्वाइंट दिया जाएगा।

इन टर्बो प्वाइंट को आप रीडीम करा सकेंगे। 01 टर्बो प्वाइंट की कीमत 01 रुपये के बराबर होगी। इन प्वाइंटों को आप देश भर में मौजूद इंडियन ऑयल के 1200 आउटलेटों में से किसी पर भी रीडीम करा सकेंगे।

 

English summary

Indian Oil Citi Card Get 71 Liters Of Free Fuel

IndianOil is offering customers a free opportunity to get 71 liter petrol, Just keep these things in mind।
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X