For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

आधार ल‍िंकेज के ल‍िए सरकार टेलीग्राफ एक्‍ट, पीएमएलए में बदलाव कर सकती

आधार नंबर मोबाइल और बैंक अकाउंट से जुड़ा रहे इसके ल‍िए सरकार नया कानून बना सकती है।

|

आधार नंबर मोबाइल और बैंक अकाउंट से जुड़ा रहे इसके ल‍िए सरकार नया कानून बना सकती है। हांलाक‍ि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद इसको कानूनी मान्‍यता जरुरी है। यहीं मुख्‍य वजह है क‍ि सरकार इसमें बदलाव करने जा रही है।

सरकार आधार पर नए कानूनी संशोधन की तैयारी में

सरकार टेलीग्राफ एक्‍ट और प्र‍िवेंशन ऑफ मनी लॉन्‍ड्र‍िंग ए‍क्‍ट में बदलाव करने पर व‍िचार कर रही है। ताकि मोबाइल नंबरों और बैंक खातों को स्‍वैच्‍छ‍िक तरीके से आधार से जोड़ने के ल‍िए ए‍क कानूनी सपोर्ट मुहैया कराया जा सके।

बता दें कि ईटी के मुताबिक इलेक्ट्रॉनिक और आईटी मंत्रालय ने इस बारे में प्रस्ताव दिया है। इस प्रस्ताव पर टेलीकॉम और वित्त मंत्रालय गहराई से विचार कर रहे हैं।

इसके जरिए आधार एक्ट में बदलाव किया जाएगा ताकि आधार नंबर के बदले वर्चुअल टोकन को दिया जा सके। यूआईडीएआई ये टोकन देता है।सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद सरकार अब सेक्शन 57 को वापस नहीं लाकर संशोधनों के जरिए कानून में बदलाव करेगी।

सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद आधार से जुड़े कोई भी फैसले को कानूनी मान्यता जरूरी है। सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में कहा था कि मोबाइल नंबर और बैंक अकाउंट से आधार को जोड़ना जरूरी नहीं है। इसके बाद जिन लोगों के नंबर इनसे जुड़े हुए हैं उन्होंने मांग की कि उनके नंबर डिलिंक किए जाए। पीएमएलए कानून के जरिए सरकार किसी भी फंड को ट्रैक करती है।

Read more about: aadhaar आधार
English summary

Government Can Make Changes In Telegraph Act PMLA For Base Linkage

Government will keep the base linking voluntary from bank accounts and mobile numbers, No new provisions will be made in place of Section 57।
Story first published: Monday, December 17, 2018, 13:11 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X