For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

भारत के टेक्‍नोलॉजी इंडस्‍ट्री में जॉब के ल‍िहाज से ये तीन कंपन‍ियां बेस्‍ट

भारत में टेक्नोलॉजी इंडस्ट्री में नौकरी करने के लिहाज से एडोब Adobe सबसे अच्छी कंपनियों में मानी जा रही है। इसके बाद एनवीडिया Nvidia और माइक्रोसॉफ्ट Microsoft का नंबर आता है।

|

भारत में टेक्नोलॉजी इंडस्ट्री में नौकरी करने के लिहाज से एडोब Adobe सबसे अच्छी कंपनियों में मानी जा रही है। इसके बाद एनवीडिया Nvidia और माइक्रोसॉफ्ट Microsoft का नंबर आता है।

मंगलवार को वैश्विक रोजगार वेबसाइट इनडीड ने मंगलवार को अपने अध्ययन में इस बारे में जानकारी दी। इनडीड ने टॉप रैकिंग वर्क प्लेस के लिए भारतीय कर्मचारियों के बीच अध्ययन किया था। इस लिस्ट में मल्टी नेशनल कंपनियों का दबदबा कायम रहा।

इसरो इस ल‍िस्‍ट में 10 वें पायदान पर

इसरो इस ल‍िस्‍ट में 10 वें पायदान पर

इसरो Isro भारतीय अंतरिक्ष शोध संगठन इस ल‍िस्‍ट में 10वें पायदान पर है। वहीं इस बात की भी जानकारी दें कि यह इस सूची में शामिल होने वाली अकेली सरकारी कंपनी है। शीर्ष 10 कंपनियों में सैप, अकामई टेक्नोलॉजीज, वीएमवेयर, सिस्को, इंटेल और सिट्रिक्स सिस्टम्स इंक शामिल हैं। हांलाकि रिपोर्ट में कहा गया, 'शीर्ष 5 कार्यस्थलों में बहुराष्ट्रीय कंपनियां (एमएनसी) शामिल हैं।

 

शीर्ष 15 कंपन‍ियों में ई-कॉमर्स कंपनी म‍िंत्रा और टीसीएस भी

शीर्ष 15 कंपन‍ियों में ई-कॉमर्स कंपनी म‍िंत्रा और टीसीएस भी

हांलाकि यह इस बात का साफ संकेत है कि नौकरी की तलाश करने वाले बड़ी भारतीय अंतरराष्ट्रीय कंपनियों को करियर के लिहाज अच्छा मानते हैं। शीर्ष 15 कंपनियों में ई-कॉमर्स कंपनी मिंत्रा और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) जैसी भारतीय कंपनियां शामिल हैं।

 

सेल्‍सफोर्स लगातार दूसरे साल पहले नंबर पर

सेल्‍सफोर्स लगातार दूसरे साल पहले नंबर पर

जबकि इससे पहले फॉर्च्यून की तरफ से जारी दुनिया के सबसे अच्छे वर्क प्लेस की लिस्ट में सेल्सफोर्स लगातार दूसरे साल पहले नंबर पर कायम रहने में कामयाब रही। इसके बाद दूसरे नंबर पर हिल्टन और तीसरे नंबर पर मार्स रही। वहीं अगर चौथे नंबर की कंपनी की बात करें तो इंट्यूट इंक बेस्ट वर्क प्लेस रही।

 

 

English summary

Adobe Microsoft Nvidia Best Tech Firm To Work In India Indeed Research

Jobs in the Technology Industry in India Adobe is being considered among the best companies to do so।
Story first published: Wednesday, December 12, 2018, 10:17 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X