For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

UPI के माध्‍यम से भी ATM से निकाल सकेंगे पैसा

बैंकिंग सर्विस के लिए एक और नई सुविधा पेश की जा रही है। यदि आपका बैंक खाता है तो आप एटीएम के स्‍क्रीन पर एक QR कोड स्‍कैन करके भी कैश निकाल सकेंगे।

|

बैंकिंग सर्विस के लिए एक और नई सुविधा पेश की जा रही है। यदि आपका बैंक खाता है तो आप एटीएम के स्‍क्रीन पर एक QR कोड स्‍कैन करके भी कैश निकाल सकेंगे। बैंकों को एटीएम सर्विस मुहैया कराने वाली कंपनी एजीएस ट्रांजेक्‍शन टेक्‍नोलॉजी ने एक ऐसी व्‍यवस्‍था विकसित की है जिसमें कैश निकालने के लिए यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) का उपयोग कर सकेंगे।

 
UPI के माध्‍यम से भी ATM से निकाल सकेंगे पैसा

UPI कैश सर्विस में यूजर्स को कोई नई सर्विस या कोई नया एप डाउनलोड करने की जरुरत नहीं होती है, बल्कि सिर्फ यूपीआई आधारित मोबाइल एप ही काफी होता है। यदि कोई यूपीआई पेमेंट कर रहा है तो उसे सिर्फ एटीएम स्‍क्रीन का QR कोड स्‍कैन करने की जरुरत होगी।

 

एजीएस ट्रांजेक्‍शन टेक्‍नोलॉजी के सीएमडी के अनुसार कंपनी इसका डेमोस्‍ट्रेशन दे चुकी है। उन्‍होंने कहा कि हमने जिस किसी बैंक से बातचीत की है सभी ने इसके प्रति उत्‍साह दिखाया है। अब इस सर्विस को नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया की मंजूरी का इंतजार है। यह संस्‍था एटीएम नेटवर्क्‍स और यूपीआई प्‍लेटफॉर्म दोनों के लिए नियम-कानून तय करती है।

सबसे खास बात यह है कि जो यह सुविधा लॉन्‍च करने के लिए बैंकों को अपने मौजूदा एटीएम में बदलाव पर बड़ी राशि खर्च करने की जरुरत नहीं होगी। उन्‍होंने ने कहा कि यह मौजूदा कार्डलेस एटीएम निकासी से बेहतर है क्‍योंकि यह बिल्‍कुल आसान और तेज है। तो वहीं कंपनी के सीएमडी ने कहा है कि यूपीआई और एटीएम दोनों एक ही प्‍लेटफॉर्म से संचालित होते हैं और यूपीआई सुरक्षित ट्रांजेक्‍शन सिस्‍टम साबित हो चुका है।

English summary

Card less Withdrawal Facility At ATMs By UPI App Soon

Very Soon You Can Get Card less Withdrawal Facility At ATMs Using UPI App.
Story first published: Thursday, December 6, 2018, 14:22 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X