For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

यूनिलीवर ने भारत में खरीदा हॉर्लिक्‍स ब्रांड

यूनिलीवर ने भारत में हॉर्लिक्‍स ब्रांड को खरीद लिया। एचयूएल का अब 31,700 करोड़ रुपए की डील में ग्‍लैक्‍सोस्मिथलाइन कंज्‍यूमर के साथ विलय होगा।

|

सबसे बड़ी फूड प्रोडक्‍ट ब्रांड यूनिलीवर ने भारत में अपना कारोबार बढ़ाने के लिए बहुत बड़ा कदम उठाया है। यूनिलीवर ने भारत में हॉर्लिक्‍स ब्रांड को खरीद लिया। यूचयूएल का अब 31,700 करोड़ रुपए की डील में ग्‍लैक्‍सोस्मिथलाइन कंज्‍यूमर के साथ विलय होगा। ये पूरी डील नकदी और शेयरों में होगी। इसके तहत GSK के कंज्‍यूमर के एक शेयर पर एचयूएल के 4.39 शेयर मिलेंगे। इसके अलावा जीएसके का पूरा न्‍यूट्रीशन कारोबार एचयूएल का होगा। साथ ही सेंसोडाइन, इनो और क्रोसिन जैसे ओवर दी काउंटर प्रोडक्‍ट का डिस्‍ट्रीब्‍यूशन भी एचयूएल के हाथ में चला जाएगा।

 
यूनिलीवर ने भारत में खरीदा हॉर्लिक्‍स ब्रांड

इस खबर के बाद एचयूएल के शेयर में 4 प्रतिशत से ज्‍यादा की तेजी आ गई। इसके अलावा यूनिलीवर ने जीएसके बंग्‍लादेश में भी 82 प्रतिशत हिस्‍सेदारी खरीदी है। डील के 12 महीनों में पूरा होने की उम्‍मीद है। कंपनी ने एक बयान जारी कर रहा कि एचयूएल का इस बारे में जीएसकेसीएच भारत में करार हो गया है।

 

इस मौके पर HUL सीएमडी संजीव मेहता ने कहा है कि इस विलय के साथ हमारा पोर्टफोलियो में कई ब्रांड शामिल हो जाएंगे। इस अधिग्रहण के बाद कंपनी का फ्रूड और रिफ्रेशमेंट कारोबार 10 हजार करोड़ के पार चला जाएगा। उनके अनुसार इसके बाद एचयूएल का फूड और रिफ्रेशमेंट कारोबार भारत में सबसे बड़ा हो जाएगा। नए शेयर जारी करने के कारण एचयूएल में यूनिलीवर का हिस्‍सा 67.2 प्रतिशत से घटकर 61.9 प्रतिशत हो जाएगा।

English summary

HUL Board Approves Its Merger With GSK Consumer Healthcare

The board of Hindustan Unilever Ltd has agreed to merge with the maker of malted milk drink, GlaxoSmithKline Consumer Healthcare India Ltd.
Story first published: Monday, December 3, 2018, 16:07 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X