For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

यस बैंक सीईओ राणा कपूर चेयरमैन पद की दौड़ में नहीं

यस बैंक के प्रबंध निदेशक और सीईओ राणा कपूर के बैंक के चेयरमैन पद के दावेदारी पेश क‍िये जाने की संभावना नहीं है। इस बात की जानकारी सूत्रों के द्वारा दी गयी है।

|

यस बैंक के प्रबंध निदेशक और सीईओ राणा कपूर के बैंक के चेयरमैन पद के दावेदारी पेश क‍िये जाने की संभावना नहीं है। इस बात की जानकारी सूत्रों के द्वारा दी गयी है। इस सप्ताह की शुरुआत में अशोक चावला के इस्तीफा देने के बाद से यह पद रिक्त है। इस खबर के बाद आज यस बैंक के शेयर में 4.5 फीसदी की तेजी आ गई। यस बैंक का शेयर 167.6 रुपए पर पहुंच गया।

बैंक के शेयर में 4 फीसदी से ज्‍यादा की तेजी

हांलाकि सूत्रों ने बताया कि कपूर अगले साल जनवरी तक बैंक के प्रमुख बने रहेंगे।ऐसे में चेयरमैन पद के लिए उनके द्वारा दावेदारी पेश किये जाने की संभावना नहीं दिख रही है।

13 द‍िसंबर सिफारिश आरबीआई के पास भेजी जायेगी

बता दें कि इसके अलावा स्वतंत्र निदेशकों की नियुक्ति पर भी विचार किया जाएगा। बैंक ने नियामक को दी गयी जानकारी में कहा है कि 13 दिसंबर को उसके निदेशक मंडल की नामांकन और पारिश्रमिक समिति (एनएंडआरसी) एवं निदेशक मंडल की बैठक होनी है।

बैंक ने कहा कि मीटिंग के दौरान इंडिपेंडेंट डायरेक्टर्स के नाम पर विचार किया जाएगा और साथ ही नए चेयरमैन के लिए भी नाम या नामों की सिफारिश आरबीआई के पास भेजी जाएगी।

तीन बोर्ड मेंबर्स इस्‍तीफा दे चुके

बैंक के चेयरमैन अशोक चावला, वसंत गुजराती और आर चंद्रशेखर ने व‍िभिन्‍न कारणों के लेकर बैंक से इस्‍तीफा दे द‍िया है। अभी इसी दौरान बैंक के उत्तम प्रकाश अग्रवाल को अपने न‍िदेशक मंडल में शामिल किया था। इससे उसके बोर्ड में सदस्‍यों की संख्‍या बढ़कर सात हो गयी है।

Read more about: bank बैंक
English summary

Yes Bank Rana Kapoor Is Not Likely To Be In The Running For The Post Of Chairman

There is no likelihood of making a claim for the post of chairman of YES Bank's Managing Director and CEO Rana Kapoor's bank।
Story first published: Friday, November 30, 2018, 12:41 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X