For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

पेटीएम जापान के बाद अमेर‍िका बाजार में दबदबा बनाने की तैयारी में

देशभर में डिजिटल भुगतान के क्षेत्र में जाना-पहचाना नाम बन चुके पेटीएम के प्रमुख विजय शेखर शर्मा की योजना जापान के बाजार में दबदबा कायम करने की है।

|

देशभर में डिजिटल भुगतान के क्षेत्र में जाना-पहचाना नाम बन चुके पेटीएम के प्रमुख विजय शेखर शर्मा की योजना जापान के बाजार में दबदबा कायम करने की है। उनका कहना हैं कि जापान में छा जाने के बाद वह अमेरिकी बाजार में अपनी पहुंच बढ़ा सकते हैं।

टाई वैश्विक शिखर सम्मेलन से इतर शर्मा ने कहा, जापानी बाजार में दबदबा बनाना वाकई अहम है। ऐसा मानना हैं कि बाजार है जो एक मोड़ पर खड़ा है।

पेटीएम जापान के बाद अमेर‍िका बाजार में कदम रखेगा

यहां की जनता ने कई प्रयोग किए जो कि सभी क्रेडिट या डेबिट कार्ड को लेकर किये गये। हमारा मानना है कि इस बाजार में बेहतर अवसर हैं। वहीं जुलाई में सॉफ्टबैंक ग्रुप कारपोरेशन ने जापान में डिजिटल भुगतान सेवा 'पेपे' पेश करने की घोषणा की थी।

इसे वह याहू जापान कारपोरेशन के साथ संयुक्त उपक्रम बनाकर शुरू करने वाली थी और इसके लिए पेटीएम को सेवा सहयोगी बनाया गया था। इस सेवा की शुरूआत अक्टूबर में की गई। 'पेपे' में ग्राहकों को अपने खाते से वॉलेट में पैसे रखने की सुविधा मिलती है जिसका उपयोग वह जापान में डिजिटल भुगतान के लिए कर सकते हैं। जापान में अभी भी नकदी भुगतान की परंपरा है।

बता दें कि वर्तमान में जापान में नकदी रहित भुगतान का अनुपात मात्र 20 प्रतिशत है। बता दें कि जापान की सरकार 2025 तक इसे बढ़ाकर 40 प्रतिशत करने की दिशा में काम कर रही है।

English summary

Paytm Is Planning To Expand Is American Market After Japan

Paytm is trying to make an impression in Japan। At the same time, Paytm is preparing to head the US market after Japan's major Japan।
Story first published: Friday, November 30, 2018, 14:20 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X