For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

एसबीआई जनरल इंश्‍योरेंस आईपीओ 2020 में लेकर आयेगा

एसबीआई जनरल इंश्‍योरेंस कंपनी ल‍िम‍िटेड ने प्रौद्योग‍िकी में न‍िवेश और नए उतपादों की लांच‍िंग शीर्ष पांच गैर-जीवन बीमा कंपनियों में शाम‍िल होने की योजना बनाई है।

|

एसबीआई जनरल इंश्‍योरेंस कंपनी ल‍िम‍िटेड ने प्रौद्योग‍िकी में न‍िवेश और नए उतपादों की लांच‍िंग शीर्ष पांच गैर-जीवन बीमा कंपनियों में शाम‍िल होने की योजना बनाई है। साथ ही कंपनी ने साल 2020 में आईपीओ लाने का भी ऐलान किया है।

कंपनी के एक वर‍िष्ठ अधिकारी ने सोमवार को इस बात की जानकारी दी हैं। उन्‍होंने बताया हैं क‍ि कंपनी ने एजेंट्स और अन्‍य व‍ितरण चैनलों के व‍िस्‍तार की योजना बनाई है। और स्वास्‍थ्‍य बीमा पॉल‍िस‍ियों पर जोर द‍िया जा रहा है।

ड‍िजिटल प्रौद्योग‍िकी में न‍िवेश कर रहे

ड‍िजिटल प्रौद्योग‍िकी में न‍िवेश कर रहे

हांलाक‍ि कंपनी के उप मुख्‍य कार्यकारी अधिकारी ल‍िसा जेफरी का कहना हैं क‍ि हम ड‍िजिटल प्रौद्योग‍िकी में न‍िवेश कर रहे है। अब ऐसे में बीमा कंपनियां भी हैं जो पूरी तरह से ड‍िजिटल काम करती है। कुल बजट में सूचना प्रौद्योग‍िकी में न‍िवेश पर जोर दिया है। ऐसे समय में जब उद्योग की व‍िकास दर 12 फीसदी है। एसबीआई जनरल इंश्‍योरेंस की व‍िकास दर 30 फीसदी रही है।

घरेलू प्रीमियम आय में 35 फीसदी वृद्धि की उम्‍मीद

घरेलू प्रीमियम आय में 35 फीसदी वृद्धि की उम्‍मीद

बता दें क‍ि जेफरी का यह भी कहना हैं कि हमें अपने घरेलू प्रीमियम आय में 35 फीसदी वृद्धि की उम्‍मीद है। चालू व‍ित्त वर्ष की पहली तिमाही में जीडीपीआई की वृद्धि दर 30 फीसदी रही है। जोकि 2,067 करोड़ रुपये हैं और मुनाफा 270 करोड़ रुपये रहा। हांलाक‍ि एसबीआई जनरल इंश्‍योरेंस उन ग‍िनी-चुनी कंपनियों में से एक है। ज‍िसने अंडरराइट‍िंग मुनाफा दर्ज किया है।

शेयर बाजार में खरीद और बेच सकते

शेयर बाजार में खरीद और बेच सकते

इसके अन्तर्गत एक निजी कंपनी अपने शेयरों की बिक्री आम जनता को सार्वजनिक तौर पर कर सकती है। यह एक नई, युवा कंपनी या एक पुरानी कंपनी भी हो सकती है जो एक एक्सचेंज में सूचीबद्ध होने का फैसला करती है और इसलिए यह सार्वजनिक हो जाती है।

यहाँ किसी कंपनी के सार्वजनिक होने या पब्लिक होने का मतलब है कि अब इस कंपनी के शेयर आम लोगों को जारी किये जा सकते हैं और लोग इन्हें शेयर बाजार में खरीद और बेच सकते हैं।

English summary

Sbi General Insurances IPO Will Come 2020 Focus Health Insurance Policy

SBI General Insurance is one of the few selected companies, who has filed underwriting profits।
Story first published: Tuesday, November 27, 2018, 16:27 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X