For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

वेब चेक इन के ल‍िए इंडिगो लेगा शुल्‍क

अगर आप फ्लाइट में यात्रा के दौरान वेब चेकइन करते हैं तो अब ये सेवा आपको मुफ्त में नहीं म‍िलेगी। कंपनी ने बताया कि नई पॉल‍िसी 14 नवंबर से लागू कर दी गयी है।

|

अगर आप फ्लाइट में यात्रा के दौरान वेब चेकइन करते हैं तो अब ये सेवा आपको मुफ्त में नहीं म‍िलेगी। कंपनी ने बताया कि नई पॉल‍िसी 14 नवंबर से लागू कर दी गयी है। आपको बता दें कि फ्लाइट में यात्री उड़ान भरने से 48 घंटे पहले वेब चेक-इन की सुविधा उठा सकते हैं। इससे एयरपोर्ट पर लंबी लाइनों को कम करना होता है।

कंपनी द्वारा वेब चेक-इन पर शुल्क लगाए जाने से अब यात्री बिना ओवरहेड की सीटों का चयन नहीं कर पाएंगे। लेकिन अगर यात्री अपनी पसंद की सीट में बैठकर सफर करना चाहते हैं तो उन्हें इसके लिए एयरपोर्ट पर सेल्फ चेक-इन करना होगा।

 इंड‍िगो अब वेब चेक इन के ल‍िए भी लेगी पैसे

हांलाकि इंड‍िगो ने अभी त‍क इसकी आधिकार‍िक घोषणा नहीं की है। सूत्रों के अनुसार सभी एयरलाइंस में एक्‍स्‍ट्रा लेगरूम और स्‍पेस के ल‍िए ज्‍यादा शुल्‍क देना होता है। इंडिगो में एक्स्ट्रा लेगरूम और सुविधाओं के लिए 200 रुपए से 600 रुपए के बीच शुल्क देना पड़ता है।

वेब चेक-इन की प्रक्रिया 48 घंटे पहले शुरू होती है और 2 घंटे तक खुली रहती है। घरेलू क्षेत्रों में उड़ान भरने वाले यात्री निर्धारित समय से 1 घंटे पहले किसी भी समय वेब चेक-इन कर सकते हैं।

वेबसाइट पर क‍िये गये बड़े-बड़े वादे

एयरलाइन की वेबसाइट पर कहा गया है कि हवाई अड्डे पर लंबी कतारों से बचें और वेब चेक-इन के साथ परेशानी मुक्त यात्रा करें। घरेलू क्षेत्रों में उड़ान भरने वाले यात्री निर्धारित समय से 1 घंटे पहले किसी भी समय वेब चेक-इन कर सकते हैं।

इसके अलावा, सैनिकों, वरिष्ठ नागरिकों, अकेले सफर कर रहे नाबालिग या फिर ग्रुप बुकिंग करने वाले लोग इस वेब चेक इन सुविधा का लाभ नहीं उठा सकते। वैसे एक तरफ जहां मोबाइल बोर्डिंग पास आम हो रहे हैं। वहीं इंडिगो आपको अपने बोर्डिंग कार्ड का प्रिंटआउट लाने के लिए कहता है।

English summary

Web Check In Is No Longer Free In Indigo Airlines

Indigo has decided to charge a free check-in of the web।
Story first published: Monday, November 26, 2018, 12:24 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X