For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

ट्राई की ल‍िस्‍ट में ज‍ियो टॉप ल‍िस्‍ट पर

रिलायंस जियो जुलाई-सितंबर तिमाही में एडजस्टेड ग्रॉस रिवेन्यू (एजीआर) के मामले में देश की टेलीकॉम कंपनियों में सबसे आगे रही है।

|

रिलायंस जियो जुलाई-सितंबर तिमाही में एडजस्टेड ग्रॉस रिवेन्यू (एजीआर) के मामले में देश की टेलीकॉम कंपनियों में सबसे आगे रही है। भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण ट्राई के मुताबिक इस दौरान कंपनी का एजीआर 8,271 करोड़ रुपये रहा।

वोडाफोन आइडिया का एजीआर (मोबाइल फोन सेवा से होने वाली कमाई) 7,528 करोड़ रुपये रहा। भारती एयरटेल 6,720 करोड़ रुपये के एजीआर के साथ तीसरे स्थान पर रही। बीएसएनएल का एजीआर इस दौरान 1,284.12 करोड़ रुपये रहा।

मोबाइल फोन की सेवा ज‍ियो सबसे आगे

लाइसेंस और अन्य शुल्कों से जुड़ी सरकार की राजस्व हिस्सेदारी एजीआर के आधार पर ही तय होती है। हांलाकि इससे पिछली अप्रैल-जून तिमाही में एकल आधार पर जियो इस सूची में 7,125.7 करोड़ रुपए के एजीआर के साथ पहले स्थान पर थी।

हालांकि, उस समय विलय की प्रक्रिया में चल रही। वोडाफोन और आइडिया का संयुक्त एजीआर जियो से अधिक यानी 8,226.79 करोड़ रुपए था। अलग अलग बात की जाए तो वोडाफोन का एजीआर 4,483.69 करोड़ रुपए और आइडिया का 3,743.1 करोड़ रुपए था।

भारती एयरटेल का एजीआर 6,723.5 करोड़ रुपये था। जहां तक सकल राजस्‍व की बात है वोडाफोन आइडिया 13,542 करोड़ रुपये के साथ सबसे ऊपर रही। एयरटेल का स्थान 11,596 करोड़ रुपये के साथ दूसरा और 10,738 करोड़ रुपये के सकल राजस्‍व के साथ ज‍ियो तीसरे स्‍थान पर रही।

English summary

Mukesh Ambani Reliance Jio Tops In September Quarter

Mukesh Ambani's telecom company Reliance Jio has also topped TriS's AGR list। headline- Mukesh Ambani's telecom company Reliance Jio has also topped TriS's AGR list।
Story first published: Monday, November 26, 2018, 15:35 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X