For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

एलआईसी पॉल‍िसी का प्रीम‍ियम पेटीएम के जरिए भरें

एलआईसी पॉलिसी का प्रीमियम भी अब आप पेटीएम के जरिये भर सकेंगे। इसके ल‍िए लाइफ इंश्‍योरेंस कॉर्पोरेशन और पेटीएम की पेरेंट कंपनी वन97 कम्‍युन‍िकेशन ने करार किया है।

|

एलआईसी पॉलिसी का प्रीमियम भी अब आप पेटीएम के जरिये भर सकेंगे। इसके ल‍िए लाइफ इंश्‍योरेंस कॉर्पोरेशन और पेटीएम की पेरेंट कंपनी वन97 कम्‍युन‍िकेशन ने करार किया है। बता दें क‍ि कंपनी पेटीएम की माल‍िक है। इसके जरिये पॉल‍िसी धारक स‍िर्फ 1 मिनट में अपनी पॉलिसी का प्रीमियम भर सकेंगे। अभी एलआईसी के ग्राहक एजेंट, नेट बैंकिंग या एलआईसी के ऑफिस में जाकर अपनी पॉलिसी का प्रीमियम भरते हैं।

 
एलआईसी पॉल‍िसी का प्रीम‍ियम पेटीएम के जरिए भरें

पेटीएम के जरिये 30 इंश्‍योरेंस कंपनियों के पॉलिसी भरा जा सकता

इतना ही नहीं पेटीएम के जरिए 30 इंश्योरेंस कंपनियों के पॉलिसी का प्रीमियम भरा जा सकता है। पेटीएम के मुताबिक एलआईसी के अलावा आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल, रिलायंस लाइफ, मैक्स लाइफ इंश्योरेंस, एचडीएफसी लाइफ, टाटा एआईए, एसबीआई लाइफ, स्टार हेल्थ और बिड़ला सनलाइफ की पॉलिसी का प्रीमियम भी पेटीएम के जरिए भरा जा सकता है।

 

पेटीएम का दावा करीब 3 से 4 करोड़ पॉलिसी का प्रीमियम भरा जायेगा

वहीं पेटीएम का दावा है कि साल अंत तक करीब 3 से 4 करोड़ पॉलिसी का प्रीमियम उसके प्लेटफॉर्म के जरिए भरा जाएगा। पेटीएम के सीओओ किरण वसीरेड्डी के मुताबिक इंश्योरेंस प्रीमियम आमतौर पर ऑफलाइन तरीके से भरा जाता है। एलआईसी और दूसरी इंश्योरेंस कंपनियों के जरिए करार से लाखों ग्राहकों को आसान और तेज तरिके से उनकी पॉलिसी ऑनलाइन रिन्यू कर सकेंगे।

यह बात सच हैं कि भारत में लाइफ इंश्योरेंस सेक्‍टर तेजी से बढ़ रहा है। भारत में ग्राहकों के पास 36 करोड़ इंश्‍योरेंस पॉलिसी है। ये बात अलग हैं कि 5 साल में 12 से 15 फीसदी की दर से सालाना बढ़ोतरी करेगा।

English summary

Now You Can Pay Insurance Policy Through Paytm

Customers of LIC will now be able to fill in the premium card of their policy।
Story first published: Wednesday, November 21, 2018, 14:02 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X