For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

EPFO: स‍िंतबर में 9.73 लाख रोजगार, जबकि 13 माह में कुल 79.48 लाख रोजगार

इस साल सितंबर में पिछले साल के मुकाबले दोगुने से भी ज्यादा 9.73 लाख लोगों को रोजगार दिया गया।

|

इस साल सितंबर में पिछले साल के मुकाबले दोगुने से भी ज्यादा 9.73 लाख लोगों को रोजगार दिया गया। यह संख्या सितंबर 2017 के बाद किसी एक माह में दिए गए रोजगार में सबसे ज्यादा है। एक साल पहले सितंबर में 4.11 लाख लोगों को काम पर रखा गया। भविष्य निधि संगठन ईपीएफओ द्वारा वेतन रजिस्टर पर जारी आंकड़ों से यह जानकारी मिली है।

 
सिंतबर महीने में कुल 9.73 लाख लोगों को  म‍िला रोजगार

13 माह की अवधि में कुल 79.48 लाख लोगों को मिला रोजगार

वहीं ईपीएफओ के सितंबर 2017 से सितंबर 2018 की 13 माह की अवधि के जारी आंकड़ों के मुताबिक इस दौरान कुल 79.48 लाख लोगों को भविष्य निधि सामाजिक सुरक्षा योजना के साथ जोड़ा गया।

 

हांलाकि इससे यह पता चलता हैं कि इस दौरान 79.48 लाख लोगों को रोजगार म‍िला। इससे पहले इस साल मार्च में केवल 2.36 लाख लोगों को ही ईपीएफओ योजना में शाम‍िल किया गया है। यह संख्‍या इन 13 माह में सबसे कम रही है।

हांलाकि स‍ितंबर महीने में ईपीएफओ की भव‍िष्य न‍िधि योजना में जुड़ने वाले 2.69 लाख लोग 18 से 21 साल की आयु वर्ग के है। जबक‍ि 2.67 लाख 22 से 25 वर्ष की आयु वर्ग के रहे। ईपीएफओ ने एक वक्तव्य जारी कर कहा हैं कि ये आंकड़े अंत‍िम हैं। कर्मचार‍ियों का र‍िकार्ड लगातार अद्यतन होता रहता है। वहीं आने वाले महीनों में यह आंकड़े और बेहतर हो सकते है।

Read more about: epfo ईपीएफओ
English summary

According To EPFO Data 9.7 Million Jobs Created In September

According to EPFO ​​data, more than twice the number of jobs provided to 9.73 lakh people in September this year compared to last year।
Story first published: Wednesday, November 21, 2018, 10:22 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X