For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

TRAI का फैसला, फ्री-टू एयर चैनल नहीं रहेंगे फ्री, अब देने होंगे इतने रुपए

दूरसंचार नियामक कंपनी TRAI ने एक बड़ा फैसला लिया है। जिससे अब 29 दिसंबर से आपका टीवी देखना महंगा हो जाएगा।

|

दूरसंचार नियामक कंपनी TRAI ने एक बड़ा फैसला लिया है। जिससे अब 29 दिसंबर से आपका टीवी देखना महंगा हो जाएगा। ट्राई ने केबल चैनलों के शुल्‍क में काफी बढ़ोतरी कर दी है। नए नियमों के अनुसार अब फ्री-टू एयर चैनलों को देखने के लिए भी दर्शकों को पैसा खर्च करना पड़ेगा। नए नियम डीटीएच, केबल और ब्रॉडकास्‍टर्स पर लागू होंगे।

 

चैनल के एमआरपी की जानकारी यूजर गाइड में

चैनल के एमआरपी की जानकारी यूजर गाइड में

लागू हाने वाले नियमों के अनुसार दर्शक जितने चैनल देखना चाहेंगे, उनको उतना ही पैसा देना होगा। DTH और केबल ऑपरेटर्स को प्रत्‍येक चैनल के लिए तय MRP की जानकारी अपनी यूजर गाइड में देनी होगी। प्रत्‍येक DTH कंपनी और केबल ऑपरेटर को यह नियम मानना होगा। नियम नहीं मानने पर इनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी।

गांव के लोगों पर पड़ेगा असर
 

गांव के लोगों पर पड़ेगा असर

इसका सबसे ज्‍यादा बोझ उन गरीब और गांव में रहने वाले दर्शकों पर पड़ेगा, जो केवल फ्री-टू एयर चैनल देखते हैं। अभी दूरदर्शन के डीटीएच पर सभी चैनल देखने के लिए लोगों को पैसा नहीं देना पड़ता है। इसके साथ ही अन्‍य निजी कंपनियों के डीटीएच पर फ्री-टू एयर चैनल अभी तक आधी कीमत में देखने को मिलते हैं। इसके चलते पेड चैनलों की भी नई कीमत हो जाएगी।

जितने चैनल उतने पैसे

जितने चैनल उतने पैसे

ट्राई का कहना है कि अब ग्राहक जितने चैनल देखना चाहते हैं उतने के ही पैसे देने होंगे। ट्राई ने अपने आदेश में कहा है कि केबल ऑपरेटर और डीचीएच कंपनी को 100 फ्री टू एयर चैनल के लिए 130 रुपए महीने में देने होंगे। यदि उपभोक्‍ता इन 100 चैनलों के अलावा कोई दूसरा चैनल देखना चाहेंगे तो उसके लिए अलग से पेमेंट करना होगा। अलग से उन चैनलों के पैसे देने होंगे जो फ्री नहीं हैं।

नहीं चलेगी केबल ऑपरेटर की मनमानी

नहीं चलेगी केबल ऑपरेटर की मनमानी

इस मामले में ट्राई के चेयरमैन आर एस शर्मा ने कहा है कि ग्राहकों पर अब जबरजस्‍ती पैकेज नहीं थोपा जाएगा। उन्‍होंने कहा कि ट्राई के इस कदम से केबल ऑपरेटर और डीटीएच की मनमानी पर लगाम लगेगा, और लोग कम पैसे में अपना पसंदीदा चैनल देख पाएंगे।

English summary

Now Customers Have To Pay For Free To Air Channels

This is a confirmation from telecom operator company Trai, by December 29 customers has to pay for free-to-air channels.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X