For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

अनंत नारायणन बने रहेंगे म‍ित्रा के सीईओ

फ्लिपकार्ट ग्रुप की फैशन यूनिट मिंत्रा-जबोंग के प्रमुख ने शुक्रवार को कहा कि वो इस यूनिट में संचालन का नेतृत्व जारी रखेंगे। गौरतलब है कि इससे पहले बिन्नी बंसल की विदाई के बाद कंपनी में रैकिंग में

|

फ्लिपकार्ट ग्रुप की फैशन यूनिट मिंत्रा-जबोंग के प्रमुख ने शुक्रवार को कहा कि वो इस यूनिट में संचालन का नेतृत्व जारी रखेंगे। गौरतलब है कि इससे पहले बिन्नी बंसल की विदाई के बाद कंपनी में रैकिंग में काफी बदलाव हुए हैं।

 

वहीं मिंत्रा-जबोंग के सीईओ अनंत नारायणन का क‍हना हैं क‍ि मैं मिंत्रा को लेकर बहुत उत्साहित हूं। इससे पहले मीडिया में इस तरह की रिपोर्ट्स सामने आ रही थी कि वो अपने पद से इस्तीफा दे सकते हैं क्योंकि बिन्नी बंसल के इस्तीफे के बाद नारायणन की रिपोर्टिंग कल्याण कृष्णमूर्ति के पास चली गई है, जो कि फ्लिपकार्ट के सीईओ और तात्कालिक रुप से नए ग्रुप हैड बन गए हैं।

 
अनंत नारायणन बने रहेंगे म‍ित्रा के सीईओ

इससे पहले फ्लिपकार्ट ग्रुप के प्रमुख बिन्नी बंसल ने दुर्व्यवहार के आरोपों में चल रही जांच के बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। इस पर वॉलमार्ट का कहना था कि उन पर गंभीर किस्म के निजी दुर्व्यवहार का मामला चल रहा है। इससे पहले दो सूत्रों के जरिए यह जानकारी सामने आई थी कि दुर्व्यहार के ये आरोप यौन उत्पीड़न के आरोप थे।

हांलाक‍ि वॉलमार्ट से हुई 16 ब‍िल‍ियन डॉलर की डील के बाद से ही ब‍िन्‍नी बंसन कंपनी के ग्रुप सीईओ के तौर पर अपनी सेवाएं दे रहे थे। वही सचिन बंसल कंपनी के सह संस्‍थाप‍क थे वो डील के तहत वॉलमार्ट को अपनी पूरी 5.5 फीसदी की ह‍िस्‍सेदारी बेच चुके थे।

English summary

Ananth Narayanan Says To Continue In Role As Myntra CEO

After Binny Bansal of Flipkart, the CEO of Mentor also resigned।
Story first published: Friday, November 16, 2018, 15:43 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X