For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

अंतरराष्‍ट्रीय व्‍यापार मेला दिल्‍ली में शुरु, पूरी जानकारी प्राप्‍त करें यहां पर

यहां पर आपको भारतीय अंतरराष्‍ट्रीय व्‍यापार मेला 2018 के बारे में बताएंगे जो कि दिल्‍ली के प्रगति मैदान में शुरु हो चुका है।

|

हर साल व्‍यापार संवर्धन के लिए 14 से 27 नवंबर तक आयोजित किया जाने वाला भारतीय अंतरराष्‍ट्रीय व्‍यापार मेला (IITF) 2018 का आज यानी बुधवार से दिल्‍ली के प्रगति मैदान में शुरू हो गया है। केंद्रीय वाणिज्‍य एवं उद्योग राज्‍य मंत्री सीआर चौधरी मेले का उद्घाटन करेंगे। बता दें कि निर्माण कार्य के चलते इस बार मेले का आकार काफी छोटा होगा।

टिकट के लिए इतने चुकाने होंगे पैसे

टिकट के लिए इतने चुकाने होंगे पैसे

इस बार 38वें व्‍यापार मेले का आयोजन मैदान के कुल क्षेत्रफल के मात्र 20 प्रतिशत हिस्‍से में ही किया जा रहा है। हर साल की तरह चहले चार दिन 14 से 17 नवंबर तक केवल कारोबारी दर्शकों के लिए होंगे। इन चार दिनों में प्रवेश टिकट 500 रुपए और पूरे चार दिन का टिकट 1800 रुपए प्रति व्‍यक्ति होगा। इसके बाद 18 से 27 नवंबर के दौरान आम जनता के लिए शनिवार, रविवार, सार्वजनिक अवकाश में प्रति वयस्‍क 120 रुपए और बच्‍चे का टिकट 60 रुपए होगा।

कार्यदिवसों में यह टिकट क्रमश: 60 और 40 रुपए होगा। एंट्री टिकट प्रगति मैदान मैट्रो स्‍टेशन को छोड़कर चुनिंदा 66 मेट्रो स्‍टेशन पर उपलब्‍ध होंगे। मेला प्रति दिन सुबह 9:30 से शाम 7:30 तक खुला रहेगा।

 

व्‍यापार मेले की विषयवस्‍तु

व्‍यापार मेले की विषयवस्‍तु

IITF-2018 की मुख्‍य विषयवस्‍तु 'भारत में ग्रामीण उद्योग' रखी गई है। वाणिज्‍य एवं उद्योग हॉल नंबर सात के पास हंसध्‍वनि थियेटर में मेले का उद्घाटन करेंगे। राष्‍ट्रपिता महात्‍मा गांधी की 150वीं जयंती इस वर्ष आयोजित हो रहे मेले में ग्रामीण एवं लघु उद्योगों पर जोर दिया गया है। मेले का आयोजन प्रगति मैदान के हाल नंबर 7,8,9,10,11,12, तक ही सीमित रहेगा।

वाहन पार्किंग की सुविधा

वाहन पार्किंग की सुविधा

मुख्‍य विषय वस्‍तु प्रदर्शनी हाल नंबर 7 में लगाई गई है। ग्रामीण विकास मंत्रालय के सहयोग में यह मंडप लगाया है। इसमें 'मेक इन इंडिया', 'डिजिटल इंडिया', 'कुशल भारत', 'स्‍वच्‍छ भारत' और स्‍टार्ट-अप इंडिया का भी प्रदर्शन किया जाएगा। वाहन की पार्किंग की सुविधा गेट नंबर 1 के सामने भैरों मार्ग पर होगी।

मेले में फोकस राज्‍य

मेले में फोकस राज्‍य

2018 के इस व्‍यापार मेले में झारखंड को फोकस राज्‍य बनाया गया है। अफगानिस्‍तान को भागीदार देश और नेपाल को फोकस देश की श्रेणी में रखा गया है। इसके अलावा चीन, हांगकांग, ईरान, म्‍यांमा, नीदरलैण्‍ड, दक्षिण अफ्रीका, दक्षिण कोरिया, थाईलैण्‍ड, तुर्की, वियतनाम और संयुक्‍त अरब अमीरात इस उद्यमी मेले में भाग लेंगे। मेले में दर्शकों का प्रवेश भी इस बार सीमित स्‍तर पर ही होगा।

English summary

India's International Trade Fare 2018 In Delhi Started

Here you will read about India's International Trade Fare 2018, which is heading in Delhi Pragati Maidan.
Story first published: Wednesday, November 14, 2018, 15:18 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X