For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

गूगल अपने इस एप्‍प को यूज करने के ल‍िए दे रहा है कैश र‍िवॉड्स

इंटरनेट सर्च करने वाली प्रमुख कंपनी गूगल ने यूजर्स के लिए कैश रिवार्ड प्रोग्राम लॉन्च किया है। इस प्रोग्राम का लाभ स्मार्टफोन यूजर्स ले सकते हैं।

|

इंटरनेट सर्च करने वाली प्रमुख कंपनी गूगल ने यूजर्स के लिए कैश रिवार्ड प्रोग्राम लॉन्च किया है। इस प्रोग्राम का लाभ स्मार्टफोन यूजर्स ले सकते हैं। दरअसल, यह लाभ गूगल के वीडियो कॉलिंग एप्‍प गूगल डुओ का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स के लिए है। गूगल का यह कैश रिवार्ड स्कीम केवल भारतीय यूजर्स के लिए है। गूगल के इस एप्‍प का लाभ गूगल पे के जरिए कैशबैक द्वारा किया जाएगा।

 
गूगल के इस एप्‍प इस्‍तेमाल से मिलेगा कैश रिवार्ड

गूगल ने इस ऐप का इस्तेमाल करने वाले भारतीय यूजर्स को हर वित्त वर्ष में 9,000 रुपये तक का लाभ मिलता है। इस कैश अवार्ड के बारे में गूगल के सपोर्ट पेज से मिली है। गूगल के सपोर्ट पेज के मुताबिक, अगर आपको पास भारतीय फोन नंबर और बैंक अकाउंट है तो आप गूगल पे में गूगल डुओ से पहले वीडियो कॉल के बाद कैश अवार्ड का लाभ ले सकते हैं।

 

कैसे मिलेगा अवार्ड

आपको बता दें कि इसके ल‍िए आपको अपने कॉन्‍टैक्‍ट्स को गूगल डुओका इस्‍तेमाल करने के ल‍िए इनवाइट करने पर मिलेगा। वहीं आपको सुनिश्चित करना होगा कि आपको यह अवार्ड केवल नए कॉन्‍टैक्‍ट को इनवाइट भेजले पर मिलेगा। जैसे ही आपके कॉन्‍टैक्‍ट के किसी यूजर ले इनवाइट स्‍वीकार कर ल‍िया तो आपको गूगल पे में 1000 रूपये तक का स्‍क्रैच कार्ड मिलेगा। जिसे आप गूगल पे अकाउंट में रिडीम कर सकते हैं। यूजर्स को अधिकतक 30 स्‍क्रैच कार्ड इस ऑफर के त‍हत म‍िलेगा। इसऑफर का लाभ केवल एंड्रॉइड यूजर्स के ल‍िए ही है।

नहीं मिलेगा अवार्ड का लाभ

  • इस अवार्ड का लाभ तामिलनाडू (तामिलनाडू प्राइज स्कीम प्रोहिबिशनएक्ट 1979 की वजह से) के यूजर्स को नहीं मिलेगा। इसके अलावा गूगल के कर्मचारी, उसके परिजनों, गूगल के इंटर्न्स और
  • गूगल के एजेंसी से जुड़े लोगों को इस अवार्ड का लाभ नहीं मिलेगा।

Read more about: google गूगल
English summary

Google Duo Is Giving Chance For Wining Cash Price

With Google Due App, you can earn 9 thousand rupees, which will add new users।
Story first published: Tuesday, November 13, 2018, 15:09 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X