For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

जल्‍द ही सिम नई केवाईसी प्रक्र‍िया से म‍िला करेंगे

एयरटेल, र‍िलायंस जियो और वोडाफोन आइड‍िया ल‍िम‍िटेड ने दूरसंचार व‍िभाग को सूच‍िज क‍िया हैं कि वे दो स्‍थानों पर नए वैकल्‍प‍िक ड‍िज‍िटल केवाईसी प्रक्रिया के परीक्षण के ल‍िए तैयार है।

|

एयरटेल, र‍िलायंस जियो और वोडाफोन आइड‍िया ल‍िम‍िटेड ने दूरसंचार व‍िभाग को सूच‍िज क‍िया हैं कि वे दो स्‍थानों पर नए वैकल्‍प‍िक ड‍िज‍िटल केवाईसी प्रक्रिया के परीक्षण के ल‍िए तैयार है।

 

दूरसंचार व‍िभाग ने नए मोबाइल कनेक्शन देने के लिए नए नियम और प्रक्रिया भी जारी की। जो कि नियम वैकल्पिक डिजिटल केवाईसी प्रक्रिया के जरिए कनेक्शन देने से जुड़े हैं। दूरसंचार सेवा प्रदाताओं को इन नियमों का पालन करने को कहा गया है।

 
जल्‍द ही सिम नई केवाईसी प्रक्र‍िया से म‍िला करेंगे

हालांकि दूरसंचार विभाग की ओर से 6 नवंबर को जारी परिपत्र में कहा गया है कि भारती एयरटेल ने दिल्ली और मेरठ में इस अवधारणा के परीक्षण से जुड़ी अपनी तैयारी को लेकर उसे आश्वस्त किया है। भारत संचार निगम लिमिटेड बीएसएनएल ने इसके लिए तेलंगाना के दो स्थानों को चुना है। दूसरी ओर विभाग का कहना हैं कि हर कंपनी दो स्थानों ग्रामीण और शहरी पर वैकल्पिक डिजिटल केवाईसी प्रक्रिया की अवधारणा का परीक्षण करेगी।

रिलायंस जियो ने इसके लिए नवी मुंबई के दो स्थानों को चुना है। वहीं, वोडाफोन आइडिया लिमिडेट दिल्ली और पुणे जिले के बारामती में ये परीक्षण करेगी। महानगर टेलीफोन निगम लिमिटेड एमटीएनएल और टाटा टेलीर्सिवसेज ने भी पीओसी के लिए स्थानों को चिह्नित कर लिया है।

English summary

Telecom Companies Picked Up Two Places For Testing News Digital Form KYC

Telecom companies have chosen a place to test the new alternative digital KYC process।
Story first published: Friday, November 9, 2018, 10:30 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X