For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Rupay कार्ड और UPI ने मास्‍टर कार्ड और वीजा को द‍िया झटका

हाल ही में पेमेंट गेटवे मास्‍टर कार्ड ने भारत के स्‍वदेशी पेमेंट नेटवर्क रूपे की लोकप्र‍ियता बढ़ी है। इस बढ़ती लोकप्र‍ियता और इस्‍तेमाल की वजह से ट्रंप सरकार से मोदी सरकार की शिकायत की है।

|

हाल ही में पेमेंट गेटवे मास्‍टर कार्ड ने भारत के स्‍वदेशी पेमेंट नेटवर्क रूपे की लोकप्र‍ियता बढ़ी है। इस बढ़ती लोकप्र‍ियता और इस्‍तेमाल की वजह से ट्रंप सरकार से मोदी सरकार की शिकायत की है। इस बात की जानकारी न्यूज एजेंसी रॉयटर्स द्वारा जारी की गयी एक र‍िपोर्ट में कहा गया है।

इस खबर पर अमेरका और भारत सरकार की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई लेकिन इसी बीच, वित्त मंत्री अरुण जेटली ने गुरुवार को कहा कि स्वदेशी रुपे कार्ड और युनिफाइड भुगतान इंटरफेस यूपीआई की वजह से मास्टर कार्ड और वीजा जैसी वैश्विक भुगतान गेटवे कंपनियां अपनी बाजार हिस्सेदारी गंवा रही हैं। नोटबंदी की दूसरी वर्षगांठ पर एक फेसबुक पोस्ट में जेटली ने कहा कि नोटबंदी से डिजिटल लेनदेन में बढ़ोत्तरी हुई है।

यूपीआई को 2016 में शुरु किया गया

यूपीआई को 2016 में शुरु किया गया

जबकि जेटली का कहना हैं कि वीजा और मास्टर कार्ड आज भारतीय बाजार में अपनी हिस्सेदारी गंवा रही हैं। डेबिट और क्रेडिट कार्ड से किए जाने वाले कुल भुगतान में स्वदेशी तौर पर विकसित यूपीआई और रुपे कार्ड की बाजार हिस्सेदारी 65 फीसदी तक पहुंच गई है।

यूपीआई को 2016 में शुरू किया गया था। इसमें वास्तविक समय में दो मोबाइल धारकों के बीच भुगतान होता है। इसके जरिये अक्टूबर 2016 में भुगतान 50 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया था जो सितंबर 2018 में बढ़कर 59,800 करोड़ रुपये हो गया।

 

भीम एप्‍प का इस्‍तेमाल करीब 1.25 लोग करते

भीम एप्‍प का इस्‍तेमाल करीब 1.25 लोग करते

वहीं इसके अलावा, भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम एनपीसीआई ने भीम ऐप को पेश किया। यह भी यूपीआई पर काम करता है और वर्तमान में करीब 1.25 करोड़ लोग इसका उपयोग करते हैं।

सितंबर 2016 में भीम एप से होने वाले लेनदेन की राशि दो करोड़ रुपये थी जो सितंबर 2018 में बढ़कर 7,060 करोड़ रुपये हो गई है। जून 2017 के आंकड़ों के अनुसार यूपीआई से होने वाले कुल लेनदेन में भीम की हिस्सेदारी 48 प्रतिशत थी।

 

रुपे कार्ड की लेन-देन 5,730 हो गयी

रुपे कार्ड की लेन-देन 5,730 हो गयी

जबकि नोटबंदी से पहले रुपे कार्ड से 800 करोड़ रुपये का लेनदेन होता था। इस कार्ड के स्वाइप पॉइंट ऑफ सेल के माध्यम से सितंबर 2018 तक लेन-देन बढ़कर 5,730 करोड़ रुपये हो गया। जबकि रुपे कार्ड से ई-वाणिज्य साइटों पर की जाने वाली खरीद 300 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,700 करोड़ रुपये हो गई है।

 

English summary

Rupay Upis Market Share Growing Big Jolt To Mastercard Visa

The swipe of this card has increased to Rs. 5730 crores till September 2018।
Story first published: Friday, November 9, 2018, 12:29 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X