For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

सरकार की नई सुव‍िधा, गैस कनेक्‍शन के ल‍िए अब एजेंसी जाने की जरुरत नहीं

मोदी सरकार ने ग्रामीण इलाकों के लोगों को द‍िवाली तोहफा द‍िया है। जो कि वाकई ग्राम‍ीण इलाकों के लोगों के ल‍िए मददगार साबित होगा।

|

मोदी सरकार ने ग्रामीण इलाकों के लोगों को द‍िवाली तोहफा द‍िया है। जो कि वाकई ग्राम‍ीण इलाकों के लोगों के ल‍िए मददगार साबित होगा। रसोईं गैस के कनेक्‍शन और गैस स‍िलेंडर की व‍ितरण व्‍यवस्‍था में और सुधार के ल‍िए सरकारी तेल वि‍पणन क‍ंपन‍ियों ने एक बड़ा कदम उठाते हुए साझा सेवा केंद्रों को गैस स‍िलेंडरों की बुकिंग और व‍ितरण करने के ल‍िए अधिकृत क‍िया है। इन केंद्रों से भारत पेट्रोलियम, इंडिया ऑयल और हिन्दुस्तान पेट्रोलियम के एलपीजी कनेंशनों और गैस की बुकिंग की जा सकेगी।

 

सीएससी में जाकर गैस कनेक्‍शन बुक करें

सीएससी में जाकर गैस कनेक्‍शन बुक करें

जी हां बता दें कि अगर आप नया गैस कनेक्शन लेना चाहते हैं तो आपको गैस एजेंसी के चक्कर काटने की जरूरत नहीं पड़ेगी। अब आप अपने आसपास के कॉमन सर्विस सेंटर सीएससी में जाकर गैस कनेक्शन बुक करा सकते हैं।

इसके लिए आपको 20 रुपए फीस देनी होगी। इसको लेकर शनिवार को ऑयल मार्केटिंग कंपनियों और कॉमन सर्विस सेंटर, एसपीवी के बीच एमओयू साइन हुआ। इस मौके पर इंफॉर्मेशन एंड टैक्नोलॉजी मिनिस्टर रवि शंकर प्रसाद और पेट्रोलियम मिनिस्टर धर्मेंद प्रधान उपस्थित थे।

इन कंपनियों ने गैस के नए कनेक्शन की बुकिंग, रीफिलिंग और वितरण के लिए साझा सेवा केंद्रों (सीएससी) के साथ करार किया है। देश में वर्तमान में करीब तीन लाख सीएससी काम कर रहे हैं। तेल कंपनियां प्रारंभ में एक लाख केंद्रों के साथ यह काम शुरू करेंगी।

 

क्या काम करेंगे सीएससी
 

क्या काम करेंगे सीएससी

- नए एलपी कनेक्शन (उज्जवला और जनरल कैटेगरी ) बुक करना
- एलपीजी रिफिल की बुकिंग (14.2 किग्रा.)
- सीएससी के माध्यम से एलपीजी सिलेंडर (100 किग्रा तक स्टोरेज) की सप्लाई एवं डिस्ट्रिब्यूशन

 कितना देना हागा चार्ज
- नए कनेक्शन की बुकिंग के लिए 20 रुपए देने होंगे।
- गैस सिलेंडर बुक कराने के लिए 2 रुपए देने होंगे।
- गैस सिलेंडर सप्लाई करने के लिए 10 रुपए का चार्ज लिया जाएगा।

 

करीब 5.75 लाख लोगों को फायदा होगा

करीब 5.75 लाख लोगों को फायदा होगा

इस मौके पर धर्मेंद्र प्रधान का कहना हैं कि उज्‍जवला स्‍कीम के त‍हत देशभर में लगभग 5.75 करोड़ जरुरतमंदों को गैस कनेक्‍शन दिये गये थे। लेकिन उन्‍हें गैस कनेक्शन रिफिल कराने में दिक्कत आ रही थी, लेकिन अब यह दिक्कत नहीं आएगी, क्योंकि सीएससी का नेटवर्क देश भर में फैला हुआ है। अब ये लोग सीएससी के माध्यम से सिलेंडर रिफिल करा सकते हैं।

 

1 लाख सीएससी में सर्व‍िस शुरू

1 लाख सीएससी में सर्व‍िस शुरू

प्रधान ने बताया कि जल्द ही लगभग 1 लाख कॉमन सर्विस सेंटर में यह सुविधा शुरू हो जाएगी। सबसे पहले रूरल एरिया के सेंटर को इससे जोड़ा जाएगा, क्योंकि रूरल एरिया में रह रहे लोगों को ज्यादा परेशानी होती है। 

वीएलए को फायदा
एलपीजी गैस कंज्यूमर्स को तो इसका फायदा होगा ही, साथ ही कॉमन सर्विस सेंटर चला रहे विलेज लेवल एंटरप्रेन्योर्स वीएलए को भी इसका फायदा मिलेगा। उनकी इनकम में भी बढ़ोतरी होगी।

 

English summary

Now You Can Apply For New Gas Connection In CSC

Modi government has given Diwali gifts to the people of rural areas, If you have to take a new gas connection, you will not need to bolster the gas agencies।
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X