For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

आईसीआईसीआई बैंक देगा 20 हजार की डिजिटल क्रेड‍िट

आईसीआइसीआई बैंक ने युवा ग्राहकों के लिए डिजिटल क्रेडिट की सुविधा शुरू की है।

|

आईसीआइसीआई बैंक ने युवा ग्राहकों के लिए डिजिटल क्रेडिट की सुविधा शुरू की है। अगर आपके अकाउंट में रकम नहीं है तो भी आपको 20 हजार रुपए तक खर्च करने की सुविधा मिलेगी। खर्च की गई रकम आप 45 दिन के भीतर चुका सकेंगे।

 
आईसीआईसीआई ने लांच कि paylater की सुव‍िधा

बैंक ने इस सर्विस का नाम पेलेटर रखा है. पेलेटर के जरिए आप ऑनलाइन शॉपिंग से लेकर बिल पेमेंट और किसी मर्चेंट को यूपीआई आईडी के जरिये भुगतान तक कर सकते हैं। पेलेटर के लिए भीम यूपीआई 2.0 वाली टेक्‍नोलॉजी का इस्‍तेमाल किया गया है जिसके जरिए खाता धारक पेमेंट कर सकते हैं।

 

डिज‍िटल क्रेड‍िट सेगमेंट में उतरने वाला पहला बैंक

छोटी रकम की डिज‍िटल क्रेड‍िट सेगमेंट में उतरने वाला आईसीआईसीआई बैंक पहला बैंक था। इसके लिए एक बड़े फिनटेक फर्म से पिछले साल साझेदारी की गई थी। अब इसका विस्‍तार यूपीआई 2.0 के जरिए किया जा रहा है. इस पहल के जरिये आईसीआईसीबैंक अपने कुछेक लाख ग्राहकों को त्‍योहारी सीजन के दौरान अपनी पसंद का सामान पेलेटर के जरिए खरीदने की सुविधा उपलब्‍ध कराएगा।

अगर आप आईसीआईसीआई बैंक के ग्राहक हैं तो आप पॉकेट्स या आई मोबाइल ऐप में लॉगिन कर इस बात की तस्‍दीक कर सकते हैं कि आपको यह सुविधा मिलेगा या नहीं। इसका इनविटेशन एक पॉप-अप के तौर पर आएगा। पेलेटर के तहत आपको 45 दिन की क्रेडिट सुविधा मिलेगी।

English summary

ICICI Bank Introduces Pay Later Facality Costomers To Get Rs 20000

From ICICI Bank, you will get a loan up to Rs 20,000 in cash without any paperwork under the Paylater facility।
Story first published: Friday, November 2, 2018, 11:43 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X