For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

5G सर्विस की शुरुआत अगले साल दिल्‍ली से होगी शुरु

र‍िलायंस जियो के साथ म‍िलकर सैमसंग अगले साल मार्च से पहले द‍िल्‍ली में 5 जी सर्व‍िस का ट्रायल रन शुरु करने जा रही है। सैमसंग की हेड आफ साउथ वेस्‍बट एशिया ब‍िजनेस क्‍लॉउडिया पार्क ने इस बारे में

|

र‍िलायंस जियो के साथ म‍िलकर सैमसंग अगले साल मार्च से पहले द‍िल्‍ली में 5 जी सर्व‍िस का ट्रायल रन शुरु करने जा रही है। सैमसंग की हेड आफ साउथ वेस्‍बट एशिया ब‍िजनेस क्‍लॉउडिया पार्क ने इस बारे में मनी मास्‍कर को जानकारी दी। बताया गया हैं कि दूरसंचार मंत्रालय से इस मामले में हरी झंडी म‍िल गयी है। वहीं इस बात को भी जल्‍द तय क‍िया जाएगा कि द‍िल्‍ली के कौन से कौन से इलाके से 5 जी की ट्रायल की जायेगी।

 

सैमसंग ने ज‍ियो के साथ ही करार की

सैमसंग ने ज‍ियो के साथ ही करार की

इस बात की भी जानकारी म‍िली कि सैमसंग साउथ कोरिया में भी अगले साल की पहली तिमाही में 5जी का ट्रायल शुरू करने जा रहा है। सैमसंग के पास 5G का नेटवर्क तैयार है और रिलायंस जियो के साथ मिलकर भारत में इसका ट्रायल किया जाएगा। उन्होंने बताया कि अभी सैमसंग ने जियो के साथ ही करार किया है।

 

सैमसंग जियो की मदद से 5जी सर्विस शुरु करेगा

सैमसंग जियो की मदद से 5जी सर्विस शुरु करेगा

हालांकि बता दें कि सैमसंग भारत में जियो की मदद से देशभर में 5जी सर्व‍िस शुरु करेगा। सैमसंग ने इसका डेमो द‍िल्‍ली के इंड‍िया मोबाइल इंड‍िया कांग्रेस में द‍िखाया था। सैमसंग ने 5जी सर्व‍िस की मदद से खेती, गेम‍िंग का लोगों अनुभव कराया। र‍िलायंस प्रमुख मुकेश अंबानी और सैमसंग कंपनी के टॉप अधिकार‍ियों ने शिरकत की थी।

 

मुकेश अंबानी ने किया ट्रायल रन
 

मुकेश अंबानी ने किया ट्रायल रन

इंड‍िया मोबाइल कांग्रेस के कार्यक्रम में मुकेश अंबानी ने द‍िल्‍ली में बैठकर नवी मुंबई में 5जी सर्विस का ट्रायल रन किया गया था। साथ ही 5जी की मदद से ड्राइवरलेस कार चलाई थी। इसके अलावा ड्रोने पेट्रोल सर्व‍िस का भी डेमो द‍िखाया गया था।

 

English summary

Samsung Will Start 5g Service From Delhi With JIO

Trial will start from March next year।
Story first published: Tuesday, October 30, 2018, 16:45 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X