For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

पर्सनल फाइनेंस से जुड़े 10 भारतीय ब्‍लॉग, आपके लिए हो सकते हैं फायदेमंद

यहां पर आपको भारत के टॉप 10 पर्सनल फाइनेंस ब्‍लॉग के बारे में बताएंगे। साथ ही ब्‍लॉग के लेखक का भी परिचय कराएंगे।

|

आपने ट्रैवल ब्‍लॉग, फूड ब्‍लॉग और फैशन एवं राजनीति से जुड़े ब्‍लॉग के बारे में पढ़ा होगा पर शायद आप पर्सनल फाइनेंस जो कि लाइफ में पैसे से जुड़ी समस्‍याओं को सॉल्‍व करती हैं उनके बारे में नहीं जानते होंगे। अगर आप भी निवेश, बचत और फाइनेंस से जुड़ी किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्‍त करना चाहते हैं तो शायद यहां पर बताए गए पर्सनल फाइनेंस ब्‍लॉग आपकी मदद कर सकते हैं। तो आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ पर्सनल फाइनेंस ब्‍लॉग के बारे में।

 

सफल निवेशक (Safal Niveshak)

सफल निवेशक (Safal Niveshak)

सफल निवेशक नाम का ब्‍लॉग विशाल खंडेलवाल के द्वारा चलाया जाता है। इनके ब्‍लॉग में आपको दुनियाभर के सफल निवेशकों की सफलता की कहानी पढ़ने को मिलेगी। इसके अलावा ये बड़े-बड़े निवेशकों का इंटरव्‍यू लेते हैं और अपने ब्‍लॉग पर इसे डालते हैं। साथ ही यह ब्‍लॉग ई-बुक्‍स और निवेश से संबंधित कोर्स की भी पेशकश करते हैं।

अपना प्‍लान (Apna Plan)

अपना प्‍लान (Apna Plan)

अपना प्‍लान के ब्‍लॉग राइटर अमित हैं जो कि एमबीए के एक छात्र हैं साथ ही वह नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज से कई सर्टिफिकेट भी प्राप्‍त कर चुके हैं। इनके ब्‍लॉग सभी जरुरी निवेश माध्‍यम जैसे कि म्‍यूचुअल फंड, बीमा, स्‍टॉक, एफडी, आरडी, टैक्‍स, रिटायरमेंट प्‍लान, स्‍मॉर्ट शॉपिंग और कैलकुलेटर के बारे में जानकारी देते हैं।

बासु निवेश (Basu Nivesh)
 

बासु निवेश (Basu Nivesh)

बासु निवेश प्रत्येक व्यक्ति को उनके वित्तीय समस्‍याओं से निपटने के लिए शिक्षित करने के उद्देश्य से शुरू किया गया है, जो किसी भी समय किसी भी माध्यम से आपके जीवन में गलत निवेश के प्रति जागरूक करता है। ब्‍लॉग के अनुसार अज्ञानता सभी बुरी आदतों का एक प्रमुख कारण हैं।

जागो इंवेस्‍टर (Jago Investor)

जागो इंवेस्‍टर (Jago Investor)

जागो इंवेस्‍टर मनीष चाहौन इस ब्‍लॉग के माध्‍यम से पर्सनल फाइनेंस से जुड़े नियमों को विस्‍तार से बताते हैं। यह फाइनेंशियल प्‍लानर को फाइनेंस से संबंधित उन सभी चीजों को बताते हैं जो कि उनके निवेश के लिए जरुरी होता है।

मनी एक्‍सल (Money Excel)

मनी एक्‍सल (Money Excel)

मनी एक्‍सल के ब्‍लॉग लेखक रविराज के अनुसार शहरी क्षेत्र के लोग अभी भी फाइनेंशिल प्रोडक्‍ट के महत्‍व और फाइनेंशियल प्‍लानिंग के बारे में नहीं जानते हैं। मनी एक्‍सल में आपको पर्सनल फाइनेंस, निवेश, फाइनेंशियल प्‍लानिंग, बीमा, स्‍टॉक मार्केट और अन्‍य फाइनेंशियल प्रोडक्‍ट के बारे में पढ़ने को मिलेगा।

री-लॉख्‍स (ReLakhs)

री-लॉख्‍स (ReLakhs)

यह ब्‍लॉग श्रीकांत के द्वारा चलाया जाता है जो कि एक सर्टिफाइड फाइनेंशियल प्‍लानर हैं। इनके ब्‍लॉग भी पर्सनल फाइनेंस से जुड़े टॉपिक जैसे, बैंकिंग, लोन, इंश्‍योरेंस, म्‍यूचुअल फंड, टैक्‍स प्‍लानिंग, स्‍टॉक मार्केट और कमोडिटी के बारे में विस्‍तार से बताते हैं।

वन मिन्‍ट (One Mint)

वन मिन्‍ट (One Mint)

यह ब्‍लॉग एक कॉलेज स्‍टूडेंट के द्वारा चलाया जाता है। जो कि लेखक मान्‍शू के द्वारा चलाया जाता है। यह पर्सनल फाइनेंस, टेक्‍नोलॉजी और अर्थव्‍यवस्‍था के बारे में लिखते हैं।

सुब्रामनी (SubraMoney)

सुब्रामनी (SubraMoney)

पी वी सुब्रमण्यम एक चार्टर्ड एकाउंटेंट है। उन्होंने म्यूचुअल फंड, जीवन बीमा कंपनियों, निजी क्षेत्र के बैंकों, ब्रोकरेज हाउस और भारत भर में कई बड़ी कंपनियों में लोगों को प्रशिक्षित किया है। उनके ब्लॉग सुब्रोनी कॉर्पोरेट के भीतर वित्तीय नियोजन कार्यशालाएं आयोजित करते हैं, कर्मचारियों को बेहतर बचत करने, बेहतर निवेश करने, स्मार्ट लोगों को समृद्ध होने के लिए उपकरणों के साथ लैस करने में मदद करते हैं।

चार्टेड क्‍लब (Charted Club)

चार्टेड क्‍लब (Charted Club)

2009 में करण बत्रा द्वारा शुरू किया गया, चार्टर्ड क्लब का लक्ष्य भारत में जटिल कर कानूनों को सरल बनाना है और सभी को कर कानूनों के बारे में जानकारी देना है और उन्हें अपने करों को बेहतर तरीके से प्रबंधित करने में मदद करना है।

द फाइनेंशियल लिटरेट्स (The Finacial Literates-TFL)

द फाइनेंशियल लिटरेट्स (The Finacial Literates-TFL)

लेखक, हेमंत बेनिवाल एक प्रमाणित वित्तीय योजनाकार है। टीएफएल व्यापक वित्तीय योजना से संबंधित सेवाएं प्रदान करता है।

English summary

Top 10 Indian Blogs On Personal Finance

Here you will read about top 10 Indian blogs on personal finance in Hindi.
Story first published: Monday, October 22, 2018, 15:38 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X