For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

UIDAI: आधार केवाईसी वाले स‍िम कार्ड नहीं बंद होंगे

यूआईडीएआई और टेलिकॉम मंत्रालय ने एक संयुक्त बयान में कहा कि आधार पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद मोबाइल उपभोक्ताओं द्वारा केवाईसी विवरण का दोबारा वेरिफिकेशन करने का फैसला पूरी तरह से स्वैच्छिक

|

यूआईडीएआई और टेलिकॉम मंत्रालय ने एक संयुक्त बयान में कहा कि आधार पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद मोबाइल उपभोक्ताओं द्वारा केवाईसी विवरण का दोबारा वेरिफिकेशन करने का फैसला पूरी तरह से स्वैच्छिक होगा। सुप्रीम कोर्ट ने आधार केवाईसी के जरिए जारी हुए मोबाइल नंबरों का कनेक्शन काटने का निर्देश नहीं दिया है। इसलिए परेशान या घबराने वाली कोई बात नहीं है।

 
 UIDAI: आधार केवाईसी वाले स‍िम कार्ड नहीं बंद होंगे

हाल ही में सूत्रों से मि‍ली जानकारी के जर‍िये पता चला था कि आधार केवाईसी पर लिए गए सिम कार्ड का अगर नया केवाईसी नहीं कराया जाता है तो उन्हें बंद किया जा सकता है। इसके बाद ही यूआईडीएआई और टेलिकॉम मंत्रालय ने साझा बयान जारी किया है।

 

जिसके तहत इस बात की जानकारी दी गयी हैं कि मोबाइल फोन यूजर अगर चाहें तो आधार केवाईसी की जगह नया केवाईसी करा सकते हैं। इसके लिए उन्हें मोबाइल सेवा प्रदाता कंपनी को आधार से डीलिंक करने के लिए कहना होगा। इसके बाद ही नए तरीके से केवाईसी कराया जा सकेगा।

वहीं यूआईडीएआई ने कोर्ट के आदेश का पालन करने के लिये दूरसंचार कंपनियों को 15 अक्टूबर का समय दिया है और अपनी सेवाओं के लिए आधार आधारित वेरिफिकेशन को बंद करने के लिए कहा है।

English summary

Sim Card With Aadhar KYC Will Not Discontinued Says Telecom Ministry And UIDAI

The UIDAI and Telecom Ministry said that the Supreme Court has not directed to cut the connection of the mobile numbers issued through KYC।
Story first published: Thursday, October 18, 2018, 17:15 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X