For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

इंफोस‍िस का नेट प्रॉफ‍िट 13.78% बढ़‍कर 4110 करोड़ हुआ

वित्त वर्ष 2019 की दूसरी तिमाही में इंफोसिस का मुनाफा 10 फीसदी बढ़ गया है। इस दौरान आईटी कंपनी को 4110 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ ​है।

|

वित्त वर्ष 2019 की दूसरी तिमाही में इंफोसिस का मुनाफा 10 फीसदी बढ़ गया है। इस दौरान आईटी कंपनी को 4110 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ ​है। जबकि वित्त वर्ष 218 की दूसरी तिमाही में कंपनी को 3726 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। वहीं, बीती तिमाही यानी अप्रैल से जून में इंफोसिस को 3612 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। मैनेजमेंट ने मार्जिन गाइडेंस 22-24 फीसदी बरकरार रखा है। कंपनी ने 7 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड देने का ऐलान किया है।

 
इंफोस‍िस का नेट प्रॉफ‍िट 13.78% बढ़‍कर 4110 करोड़ हुआ

इंफोसिस की डॉलर आय 3.2 फीसदी बढ़ी
सितंबर तिमाही में इंफोसिस की डॉलर आय 3.2 फीसदी बढ़कर 292.1 करोड़ डॉलर रही। जून तिमाही में इंफोसिस की डॉलर आय 283.1 करोड़ डॉलर रही थी।

 

मार्जिन गाइडेंस में कोई बदलाव नहीं
वित्त वर्ष 2019 के लिए कंपनी ने रेवेन्यू ग्रोथ 6-8 फीसदी बरकरार रखा है। वहीं, मार्जिन गाइडेंस भी 22-24 फीसदी बरकरार रखा है।

डिजिटल और र‍िटेल कारोबार में उछाल
वहीं दूसरी तिमाही में डिजिटल कारोबार में 13.5 फीसदी का उछाल रहा है और यह 90.5 करोड़ डॉलर हो गया है।कंपनी के कुल आय में डिजिटल कारोबार की हिस्सेसादारी 31 फीसदी रही. वहीं, इस दौरान कंपनी ने 200 करोड़ डॉलर की नई डील साइन की है। कंपनी का रिटेल कारोबार 4.9 फीसदी बढ़ा है।

English summary

Infosys 2nd Quarter Q2 Result Profit And Income And Margin

In the second quarter of the financial year 2019, Infosys' profits have increased by 10 percent। During this time IT company has a profit of Rs 4110 crore।
Story first published: Tuesday, October 16, 2018, 17:06 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X