For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

आईआरसीटीसी ट‍िकट बुकिंग: फेस्‍ट‍िवल सीजन में टिकट ऐसे बुक कराये

नवरात्री और दिवाली पर यात्रियों को अपने घर जाने में दिक्कत न हो इसके लिए रेलवे फेस्टिवल सीजन के लिए स्पेशल ट्रेन चला रहा है। अलग-अलग रेल मंडल अपने हिसाब से यात्रियों की भीड़ देखकर स्पेशल ट्रेन का

|

नवरात्री और दिवाली पर यात्रियों को अपने घर जाने में दिक्कत न हो इसके लिए रेलवे फेस्टिवल सीजन के लिए स्पेशल ट्रेन चला रहा है। अलग-अलग रेल मंडल अपने हिसाब से यात्रियों की भीड़ देखकर स्पेशल ट्रेन का एलान कर रहे हैं।

फेस्टिवल सीजन के दौरान लाखों लोग अपने घर जाते हैं। इनमें से अधिकतर ट्रेन का सहारा लेते हैं। फेस्टिवल सीजन होने के कारण ट्रेनों में बहुत भीड़ होती है। आईआरसीटीसी की वेबसाइट टिकट बुक करने की सुविधा देती है। इसके जरिए आप बिना लाइन में लगे ट्रेन की टिकट ले सकते हैं। इस साल रेलवे ने आईआरसीटीसी की नई वेबसाइट लॉन्च की है इसमें कई नए फीचर्स जोड़े गए हैं जो यात्रियों की सुविधा को बढ़ाते हैं। तो जानिये नए फीचर्स के बारे में।

नये फीचर टिकट बुक करने में मददगार

नये फीचर टिकट बुक करने में मददगार

अब आप आईआरसीटीसी पर टिकट बुक करते हैं और वेटिंग लिस्ट का टिकट है तो आप उसके कंफर्म होने की संभावना जान सकते हैं। ये फीचर आपको टिकट बुक करने में बहुत मदद करेगा। अगर आपको लगता है कि सीट कंफर्म होने की संभावना नहीं के बराबर है तो आप टिकट बुक न करें। 

आईआरसीटीसी का दूसरा फीचर विकल्प स्कीम है। फेस्टिवल सीजन के दौरान लंबे रूट की अधिकतर ट्रेन फुल रहती हैं। इसलिए सरकार ने विकल्प स्कीम लॉन्च की है। आप जिस ट्रेन में टिकट बुक कर रहे हैं उसमें सीट नहीं मिलती है तो आपको उसी रूट पर जाने वाली दूसरी खाली ट्रेन में सीट बुक करने का विकल्प मिलता है। इसके तहत आप अधिकतम 7 ट्रेन चुन सकते हैं।

 

आईआरसीटीसी की वेबसाइट और एनटीईएस एप्‍प से पता लगाये

आईआरसीटीसी की वेबसाइट और एनटीईएस एप्‍प से पता लगाये

हालांकि बता दें कि रेलवे ने इस साल दशहरा, दिवाली और छठ पूजा के ल‍िए कई स्‍पेशल ट्रेन चलाई हैं। इसमें दिल्‍ली, मुंबई, कोलकाता, जयपुर, इंदौर जैसे कई बड़े स्‍टेशनों से फेस्‍ट‍िवल सीजन के लिए ट्रेनें चलेंगे। अगर आपको फेस्‍ट‍िवल सीजन में घर जाना है तो इन ट्रेनों में ट‍िकट बुक करा सकते है। बता दें कि इनकी ट‍िकट भी ऑनलाइन बुक की जा सकती हैं।

इतना ही नहीं आप‍की ट्रेन समय पर पहुंचेगी या नहीं इसका भी पता आसानी से लगा सकते है। आईआरसीटीसी की वेबसाइट और रेलवे के एनटीईएस एप्‍प के जरिये पता लगा सकते है। ज‍िसमें आपको ट्रेन नंबर डालना होगा। इसके बाइ आपको मौजूदा समय में ट्रेन ने कौन सा स्‍टेशन पार किया है और आपके स्‍टेशन पर कब प‍हुंचेगी, इन सब बातों की जानकारी म‍िलेगी। आईआरसीटीसी में आपको ट्रेक यूर ट्रेन का व‍िकल्‍प म‍िलेगा।

 

नवरात्र‍ि में व्रत का खाना भी ऑडर कर सकते

नवरात्र‍ि में व्रत का खाना भी ऑडर कर सकते

इसके साथ ही बता दें कि नवरात्र‍ि में आईआरसीटीसी की वेबसाइट से व्रत का खाना भी ऑडर कर सकते है। रेलवे ने उपवास रखने वालों के ल‍िए ये व‍िशेष सुव‍िधा शुरू की है। आईआरसीटीसी की ई केटरिंग वेबसाइट से अपने पीएनआर के जर‍िये 2 घंटे पहले ये खाना मंगा सकते है। रेलवे के एप्‍प मैन्‍यु ऑन रेल्‍स के जरिये खाने की चीजों के दाम भी चेक कर सकते है। 

 

English summary

Top Features Of IRCTC Website Ticket Confirmation

IRCTC website has several new features। With this help you will be able to book train tickets in the festival season।
Story first published: Friday, October 12, 2018, 14:55 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X