For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

HUL का मुनाफा 19.5% बढ़ा और आय 11.1% बढ़ी

यहां पर आपको एचयूएल के दूसरी तिमाही का मुनाफा बताएंगे।

|

फाइनेंशियल ईयर 2019 की दूसरी तिमाही में HUL का मुनाफा 19.5 प्रतिशत बढ़कर 1,525 करोड़ रुपये हो गया है। वित्त वर्ष 2018 की दूसरी तिमाही में एचयूएल का मुनाफा 1,276 करोड़ रुपये था। वित्त वर्ष 201 9 की दूसरी तिमाही में एचयूएल की आय 11.1 प्रतिशत बढ़कर 9,234 करोड़ रुपये पर पहुंच गयी है। वित्त वर्ष 2018 की दूसरी तिमाही में एचयूएल की आय 8,309 करोड़ रुपये रही थी।

साल दर साल के आधार पर दूसरी तिमाही में एचयूएल का एबिटडा 1,682 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,019 करोड़ रुपये रहा है। सालाना आधार पर दूसरी तिमाही में एचयूएल का एबिटडा मार्जिन 20.2 प्रतिशत से बढ़कर 21.9 प्रतिशत रहा है।

HUL का मुनाफा 19.5% बढ़ा और आय 11.1% बढ़ी

बता दें कि सालाना आधार पर दूसरी तिमाही में एचयूएल के होम केयर कारोबार की आय 2,739 करोड़ रुपये से बढ़कर 3,080 करोड़ रुपये रही है। सालाना आधार पर दूसरी तिमाही में एचयूएल के होम केयर कारोबार का एबिट 383 करोड़ रुपये से बढ़कर 492 करोड़ रुपये रहा है।

तो वहीं सालाना आधार पर दूसरी तिमाही में एचयूएल के ब्‍यूटी एण्‍ड पर्सनल केयर कारोबार की आय 3,910 करोड़ रुपये से बढ़कर 4,316 करोड़ रुपये रही है। सालाना आधार पर दूसरी तिमाही में एचयूएल के बटर और पर्सनल केयर कारोबार का एबिट 948 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,115 करोड़ रुपये रहा है।

इसके अलावा सालाना आधार पर दूसरी तिमाही में एचयूएल के फूड्स एंड रिफ्रेशमेंट कारोबार की आय 1,526 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,704 करोड़ रुपये रही है। सालाना आधार पर दूसरे तिमाही में एचयूएल के फूड्स और रिफ्रेशमेंट कारोबार का एबिट 231 करोड़ रुपये से बढ़कर 288 करोड़ रुपए रहा है।

English summary

HUL Profit Revenue For Q2

Here you will read about HUL profit revenue for q2.
Story first published: Friday, October 12, 2018, 18:55 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X