For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

डॉलर के मुकाबले रुपया गिरावट के साथ 74.48 के स्‍तर पर

गुरुवार को भारतीय रुपया ने 74.48 रुपये प्रति डॉलर के नए रिकॉर्ड को छुआ। यह 10 पैसे की कमजोरी के साथ 74.30 के स्‍तर पर ओपन हुआ जो कि कल 74.20 के स्‍तर पर बंद हुआ था।

|

गुरुवार को भारतीय रुपया ने 74.48 रुपये प्रति डॉलर के नए रिकॉर्ड को छुआ। यह 10 पैसे की कमजोरी के साथ 74.30 के स्‍तर पर ओपन हुआ जो कि कल 74.20 के स्‍तर पर बंद हुआ था।

कल रुपया 18 पैसे की तेजी के साथ 74.20 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था, जिसमें कि लगातार छह सत्र गिरने के बाद लाभ हुआ।

डॉलर के मुकाबले रुपया गिरावट के साथ  74.48 के स्‍तर पर

इससे पूर्व बुधवार को प्रमुख विदेशी मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर के कमजोर पड़न से रुपए में छह कारोबारी सत्रों से चली आ रही गिरावट थम गई थी और यह 18 पैसे मजबूत होकर 74.21 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।

आपको बता दें कि प्रमुख विदेशी मुद्राओं की तुलना में डॉलर के कमजोर होने और निर्यातकों की ओर से डॉलर की ताजा बिकवाली बढ़ने से एक समय रुपया प्रति डॉलर 74.05 तक मजबूत हो गया था। बाद में रुपए का लाभ कुछ कम हुआ, यह पिछले बंद की तुलना में 18 पैसे की तेजी के साथ 74.21 रुपए प्रति डॉलर पर टिका।

मंगलवार को रुपया 33 पैसे की गिरावट के साथ 74.39 प्रति डॉलर के सार्वकालिक निम्‍म स्‍तर पर बंद हुआ था।

आज शेयर बाजार में भी काफी गिरावट देखने को मिल रही है। सेंसेक्‍स आज 860 अंकों की बड़ी गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। तो वहीं Nifty भी 260 अंकों की भारी गिरावट के साथ कारोबार करते नजर आ रहा है।

English summary

Indian Rupee Hits Fresh Record Low Of 74.48 In Compare Of Dollar

The Indian rupee touched a fresh record low of 74.48 per dollar on Thursday.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X