For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

इंडसइंड बैंक के एक ही कार्ड में डेब‍िट और क्रेड‍िट कार्ड की सुव‍िधा

अक्‍सर क्रेड‍िट कार्ड और डेबिट कार्ड को मैनेज करने में यूजर्स को काफी मुश्‍किल हो जाती थी।

|

अक्‍सर क्रेड‍िट कार्ड और डेबिट कार्ड को मैनेज करने में यूजर्स को काफी मुश्‍किल हो जाती थी। ऐसे में इंडसइंड बैंक ने आपके ल‍िए वाकई अच्‍छी खबर लेकर आये है। अब आपको डेबिट और क्रेड‍िट कार्ड अलग लेकर चलने की जरूरत नहीं है। न‍िजी क्षेत्र के इंडसइंड बैंक ने बुधवार को भारत का पहला दो चिप वाला कार्ड लांच कर द‍िया है।

इंडसइंड बैंक के डूओ कार्ड का ले मजा

डेब‍िट और क्रेड‍िट कार्ड का एक साथ मजा ले

इस कार्ड में दो चीप लगे हुए है। जो कि डेबिट कम क्रेड‍िट कार्ड होगा, इसे डुओ कार्ड नाम द‍िया गया है। ग्राहक को डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करना है तो वह लेफ्ट साइड का इस्तेमाल कर सकता है और यदि क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करना है तो राइट साइड साइड का इस्तेमाल कर सकता है। इस कार्ड में न स‍िर्फ दो चीप हैं बल्‍कि मैग्‍नेटिक स्‍ट्र‍िप भी दो हैं। जी हां अब आपको एक ही प्‍लास्‍ट‍िक कार्ड पर डेबिट और क्रेड‍िट कार्ड की सुव‍िधा म‍िलेगा। इंडसइंड बैंक ने कहा कि, इस कार्ड को एनाग्राम टेकनिक के जरिए बनाया गया है।

कार्ड का एक ही स्टेटमेंट जारी होगा

वहीं इस बात की भी जानकारी दे कि कार्ड का एक ही स्टेटमेंट जारी होगा। इसके अलावा दोनों कार्ड का रिवार्ड प्रोग्राम भी एक ही होगा। इंडसइंड बैंक के प्रमुख सुमंत कठपालिया का कहना हैं कि हमारा लक्ष्य हमेशा से ग्राहकों की सुविधा को बढ़ाना रहा है। डुओ कार्ड जैसी चीज से ग्रा‍हकों को लेनदेन करने में काफी आसानी होगी। बता दें कि इंडसइंड बैंक में अब खाता खोलते ही ग्राहकों को क्रेडिट और डेबिट दोनों ही कार्ड मिल जाएंगे।

Read more about: bank बैंक
English summary

Indusind Bank Launches First Two Chip Debit Cum Credit Card

IndusInd Bank has launched the country's first Duo card।This same card has both chip of debit card and credit card।
Story first published: Wednesday, October 10, 2018, 14:32 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X