For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

RBI दर स्थिर रहने से रुपया पहली बार डॉलर के मुकाबले 74 के स्‍तर तक गिरा

भारतीय रिजर्व बैंक ने रेपो रेट को जो स्थिर कर दिया तो फॉरेक्‍स मार्केट को यह पसंद नहीं आया और रुपया डॉलर के मुकाबले पहली बार 74 अंकों से नीचे तक गिर गया।

|

भारतीय रिजर्व बैंक ने रेपो रेट को जो स्थिर कर दिया तो फॉरेक्‍स मार्केट को यह पसंद नहीं आया और रुपया डॉलर के मुकाबले पहली बार 74 अंकों से नीचे तक गिर गया। हालांकि, थोड़ी देर बाद रुपए ने रिकवरी करते हुए 73.49 के स्‍तर को भी छुआ। जी हां आपको बता दें कि आरबीआई ने अपनी बैठक में मौद्रिक नीति के चलते ब्‍याज दर को 6.50 प्रतिशत के स्‍तर पर स्थिर रखा जो कि बाजार को कुछ खास पसंद नहीं आया।

 
रुपया पहली बार डॉलर के मुकाबले 74 के स्‍तर तक गिरा

मौद्रिक नीति के नतीजे के तुरंत बाद स्‍थानीय मुद्रा ने शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले 74 अंकों तक की गिरावट दर्ज की। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की छः सदस्यीय मौद्रिक नीति समिति ने शुक्रवार को रेपो दर, अल्पकालिक उधार दर में वृद्धि से बचने के लिए नीति दर को का 6.5 प्रतिशत पर कायम रखा।

 

गवर्नर उर्जित पटेल की अध्यक्षता वाली नीति-सेटिंग समिति ने अपनी पिछली दो लगातार नीति बैठकों में दरों में वृद्धि के बाद एक विराम लेने का विकल्प चुना।

तो वहीं दूसरी ओर शेयर बाजार भी कारोबारी सप्‍ताह के क्‍लोजिंग के आखिरी दिन 450 अंकों तक गिरकर सिमट गया। इसके अलावा तेल कंपनियों के शेयर 28 प्रतिशत तक लुढ़क गए। आपको बता दें कि गुरुवार को सरकार ने तेल कंपनियों को पेट्रोल-डीजल के दाम घटाने का आदेश दिया और खुद एक्‍साइज ड्यूटी में 2.50 रुपए की कटौती की।

English summary

Rupee Crosses 74 For First Time Vs Dollar As RBI Holdes Rates

Forex market didn't like the Reserve Bank of India's move to keep repo rate unchanged at 6.50%.
Story first published: Friday, October 5, 2018, 15:35 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X