For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

13 राज्‍यों ने घटाए पेट्रोल-डीजल के दाम, देखें अपने शहर की कीमत

यहां पर आपको बताएंगे कि केंद्र सरकार द्वारा एक्‍साइट ड्यूटी कम करने के बाद किस राज्‍यों तेल के दामों पर 5 रुपए से वैट कम किया है।

|

गुरुवार को केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दाम को रोकने के लिए एक्‍साइज ड्यूटी को 2.50 रुपए कम किया गया। जिसके बाद देश के कई राज्‍यों ने भी अपने प्रदेश में तेल की कीमतों पर वैट को कम किया है। जिसके चलते राज्‍यों में तेल की कीमतों में 5 रुपए की कमी आएगी। वित्‍त मंत्री अरुण जेटली के ऐलान के तुरंत बाद महाराष्‍ट्र और गुजरात की बीजेपी सरकार ने भी अपनी तरफ से 2.50 रुपए प्रति लीटर की कटौती का ऐलान किया है।

 

13 राज्‍य जिन्‍होंने ने कम किए पेट्रोल-डीजल के दाम

13 राज्‍य जिन्‍होंने ने कम किए पेट्रोल-डीजल के दाम

जिन राज्‍यों ने पेट्रोल-डीजल के दाम कम किए हैं वो हैं उत्‍तर प्रदेश, मध्‍यप्रदेश, छत्‍तीसगढ़, झारखंड, त्रिपुरा, हिमाचल प्रदेश, उत्‍तराखंड, असम, हरियाणा, गोवा, जम्‍मू-कश्‍मीर, महाराष्‍ट्र और गुजरात। इन बीजेपी शासित प्रदेशों में से महाराष्‍ट्र ने सिर्फ पेट्रोल पर ही 2.5 रुपए की राहत देने का फैसला किया है, जबकि झारखण्‍ड ने पहले डीजल पर यही छूट देने का ऐलान किया था, लेकिन अब पेट्रोल पर भी यही छूट देने की घोषणा कर दी है।

केरल सरकार ने दाम घटाने से कर दिया इंकार
 

केरल सरकार ने दाम घटाने से कर दिया इंकार

डीजल में फिलहाल के लिए राहत नहीं दिए जाने के फैसले पर महाराष्‍ट्र सरकार से जुड़े सूत्रों का कहना है कि डीजल की कीमतों में कमी लाने के लिए बात चल रही है और जल्‍द ही इस पर फैसला लिया जाएगा। तो वहीं केरल ने ऐसा करने से इंकार कर दिया है। केरल के वित्‍त मंत्री थामस इसाक ने कहा कि राज्‍य अभी ऐसी कटौती करने की स्थिति में नहीं है। देखें अपने शहर में पेट्रोल के दाम

बिहार में भी कोई राहत नहीं

बिहार में भी कोई राहत नहीं

तो वहीं तेल की कीमतों में कमी करने संबंधी जेटली के सुझाव पर बिहार के उपमुख्‍यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि जेटली जी से कोई पत्र प्राप्‍त नहीं हुआ है। हम पहले आदेश देखेंगे फिर पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर फैसला करेंगे। हर राज्‍य की अपनी-अपनी स्थिति होती है। देखें अपने शहर में डीजल के दाम

केंद्र सरकार को होगा इतना घाटा

केंद्र सरकार को होगा इतना घाटा

केंद्र सरकार द्वारा इस कटौती में रेवेन्‍यू विभाग को 1.50 रुपए और OMC को एक रुपए वहन करना होगा। आपको बता दें कि पिछले काफी समय से लगातार तेल के दामों में बढ़ोत्‍तरी हुई है, जिसके कारण आम जनता परेशान थी। इस कटौतरी से केंद्र सरकार के खजाने पर 10 हजार 500 करोड़ रुपए का बोझ पड़ेगा।

5 अक्‍टूबर को पेट्रोल के दाम

5 अक्‍टूबर को पेट्रोल के दाम

राज्‍य पेट्रोल के दाम 
मुंबई (महाराष्‍ट्र)  ₹ 86.97
लखनऊ (यूपी)  ₹ 78.95
फरीदाबाद (हरियाणा)  ₹ 80.45
कोलकाता (पश्चिम बंगाल)   ₹ 83.35
चेन्नई (तमिलनाडु)  ₹ 84.70
रायपुर (छत्‍तीसगढ़)   ₹ 84.33
गुवाहाटी (असम)  ₹ 82.53 
शिमला (हिमाचल प्रदेश)  ₹ 81.08
भोपाल (मध्य प्रदेश)  ₹ 86.79
देहरादून (उत्तराखंड)  ₹ 81.79
4 अक्‍टूबर को पेट्रोल के दाम

4 अक्‍टूबर को पेट्रोल के दाम

राज्‍य पेट्रोल के दाम 
मुंबई (महाराष्‍ट्र)  ₹ 91.34 
लखनऊ (यूपी)  ₹ 83.18
अहमदाबाद (गुजरात)  ₹ 83.15
रांची (झारखंड)  ₹ 82.46
अगरतला (त्रिपुरा)  ₹ 82.36
रायपुर (छत्‍तीसगढ़)   ₹ 84.33
गुवाहाटी (असम)  ₹ 86.53 
शिमला (हिमाचल प्रदेश)   ₹ 84.08
भोपाल (मध्य प्रदेश)  ₹ 89.79
देहरादून (उत्तराखंड)  ₹ 86.79

English summary

13 States Cuts Petrol-Diesel Price Will Come Down By 5 Rupees

Here you will know after decreasing excise duty which state decreased vat on oil rates by 5 rupees.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X