For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

आज दस ग्राम सोने की कीमत हैं क‍ितनी, जान‍िए यहां

घरेलू ज्वैलर्स की ओर से जारी खरीदारी और अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमतें बढ़ने से सोने के दाम 70 रुपये बढ़ गए है. गुरुवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोना 32030 रुपए प्रति 10 ग्राम से बढ़कर 32

|

घरेलू ज्वैलर्स की ओर से जारी खरीदारी और अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमतें बढ़ने से सोने के दाम 70 रुपये बढ़ गए है. गुरुवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोना 32030 रुपए प्रति 10 ग्राम से बढ़कर 32100 रुपये प्रति दस ग्राम हो गए है। वहीं औद्योग‍िक इकाइयों तथा सिक्‍का न‍िर्माताओं की मांग घटने से चांदी की कीमतों में 50 रुपये की ग‍िरावट दर्ज की गयी है। जबकि द‍िल्‍ली में एक किलोग्राम चांदी की कीमतें 39400 रुपये से ग‍िरकर 39,350 रुपये र‍ह गयी है। भारत में सोने की कीमत क्‍या हैं जानने के यहां क्‍लिक करें

 
जान‍िए 10 ग्राम सोने की नई कीमतें

नए भाव

राजधानी में 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना क्रमश: 70-70 रुपए बढ़कर 32,100 रुपए और 31950 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गए हैं। आपको बता दें कि बुधवार को सोने की कीमतें 555 रुपये प्रति दस ग्राम तक गिरी थी। वहीं, आठ ग्राम वाली गिन्नी के दाम 24,600 रुपए पर पहुंच है।

 

चांदी की नई कीमतें

चांदी हाजिर 50 रुपए घटकर 39,350 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है। हालांकि चांदी के सिक्के पूर्वस्तर पर ही टिके रहे। सिक्का लिवाल 73 हजार रुपए और सिक्का बिकवाल 74 हजार रुपए प्रतिसैकड़ा रहे। भारत में चांदी की कीमत क्‍या हैं जानने के ल‍िए यहां क्‍ल‍िक करें

English summary

Gold Silver Latest Rates 32100 Rupees Per Ten Grams

On Thursday, gold in national capital Delhi rose from Rs. 32030 per 10 grams to Rs. 32100 per ten grams।
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X